Advertisement

‘did you know’ का जवाब ‘yes we know’


 ‘did you know’ का जवाब  ‘yes we know’
SHARES

मुंबई – ‘ठाकरे’ बंधुओं का राजनीतिक विवाद एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। बीएमसी चुनाव के मद्देनजर शिवसेना ने मुंबई के कई स्थानों पर प्रचार के लिए ‘did you know’ के नाम से पोस्टर लगाया है जिसमें उन्होंने शिवसेना द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया है। इस पोस्टर में शिवसेना द्वारा टैब बांटने, बीएमसी के स्कूलों को आधुनिक बनाने, मध्य वैतरना में बांध बनाने जैसे कई कार्यों का उल्लेख किया है लेकिन सड़क कार्यों का पोस्टर नहीं लगाया गया है। मनसे ने शिवसेना के इस प्रचार पोस्टर की खिल्ली उड़ाते हुए इसका जवाब  ‘yes we know’ के माध्यम से दिया है। मनसे ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए ‘yes we know’ के नाम से पोस्टर बनाया है जिसमें मनसे से बीएमसी द्वारा 182 करोड़ के सड़क घोटाले का जिक्र किया है। लेकिन मनसे ने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस पोस्टर में मनसे ने मुंबई के गड्ढे, बीएमसी स्कूल की अवस्था, बेस्ट किराया में वृद्धि, कचरा घोटाला सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी निशाना साधा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें