Advertisement

चुनावी सर्वे में शिवसेना-बीजेपी में कड़ी टक्कर.. देखें किसे कितनी सीटें मिली


चुनावी सर्वे में शिवसेना-बीजेपी में कड़ी टक्कर.. देखें किसे कितनी सीटें मिली
SHARES

मुंबई - बीएमसी का चुनाव खत्म होने की तमाम चैनल्स का एक्जिट पोल सामने आने लगा। जिसमें शिवसेना-बीजेपी में कड़ी टक्कर बताई जा रही है, जबकि कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं एनसीपी और मनसे पूरी तरह से साफ होकर कुछ सीट पर सिमटती दिखाई दे रही हैं।
ऐक्सिस-इंडिया टुडे के एक्जिट पोल के अनुसार शिवसेना और भाजपा में कांटे की टक्कर है। जिसने मुंबई में शिवसेना को (86 से 92), भाजपा (80 से 88), कांग्रेस (30 से 34), मनसे (05 से 07), राष्ट्रवादी कांग्रेस (3 से 6) सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं नेटजैच रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सर्वे में शिवसेना (91), भाजपा (84), कांग्रेस (33),राष्ट्रवादी कांग्रेस (04), मनसे (05), समाजवादी पार्टी (02), एआयएमआयएम (03) व अन्य को (05) सीट मिल रही हैं।
बता दें कि एक्सिस-इंडिया टुडे के एक्जिट पोल ने बिहार के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 127 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया था,लेकिन उसे सिर्फ 53 सीटें मिली थी। जबकि दिल्ली चुनाव में भाजपा को 29 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन उसे सिर्फ 3 सीटे मिली थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें