Advertisement

राज्य स्तरीय कार्रवाई में 1 करोड़ से अधिक का गुटखा जब्त - गिरीश बापट

खाद्य और आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने खुलासा करते हुए कहा कि छापेमारी में अब तक एक करोड़ से अधिक का गुटखा जब्त किया गया है

राज्य स्तरीय कार्रवाई में 1 करोड़ से अधिक का गुटखा जब्त - गिरीश बापट
SHARES

गुटखे पर पाबंदी के बावजूद राज्य में गुटखे की तस्करी बदस्तूर जारी है। इस मामले में पुलिस और FDA के द्वारा द्वारा समय समय पर कार्रवाई भी की जाती है। नागपुर में चल रहे शीतकालीन अधिवेशन की बैठक में खाद्य और आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने खुलासा करते हुए कहा कि छापेमारी में अब तक एक करोड़ से अधिक का गुटखा जब्त किया गया है।

अधिवेशन में उठा सवाल 

गुटखे और तम्बाकू युक्त पदार्थों की तस्करी के संदर्भ में तम्मा पार्टियों के विधायको ने संतोष टारफे, श्रीमती निर्मला गावीत, कुणाल पाटील, अमिन पटेल, डी. पी. सावंत और मंगलप्रभात लोढ़ा सहित अन्य विधायको ने गुटखा और तंबाकू के खुले आम बिक्री होने पर सवाल उठाया था। सवाल का जवाब देते हुए बापट ने कहा कि FDA द्वारा समय समय पर इस मामले में कार्रवाई भी करती है।


यह भी पढ़ें : मुंबई लाइव के स्टिंग ऑपरेशन के बाद एफडीआई का छापा


 करोड़ो का गुटखा जब्त 

मुंबई की सीबी कंट्रोल क्राइम ब्रांच के द्वारा 3 अक्टूबर को की गयी कार्रवाई में 28,87,150 रूपये क्क गुटखा जब्त किया गया। इसके बाद 4 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को की गयी कार्रवाई में 12.65 लाख और 9.31 लाख  रूपये कीमत का गुटखा जब्त किया गया। यही नहीं लातूर की FDA ने 27 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए करीब 42.12 लाख रूपये कीमत का गुटखा जब्त किया जबकि मगंलवार को सोलापुर में 10 लाख रूपये का गुटखा जब्त किया गया। इस तरह से राज्य भर में कार्रवाई के तहत कुल 1 करोड़ 2 लाख 96 हजार 210 रूपये कीमत का गुटखा जब्त किया जा चुका है।


यह भी पढ़ें : एफडीए की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया करोड़ो का गुटखा !






संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें