Advertisement

शिव स्मारक का विरोध, 300 से अधिक गिरफ्तार


शिव स्मारक का विरोध, 300 से अधिक गिरफ्तार
SHARES

कप परेड - महाराष्ट्र सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना शिवाजी स्मारक का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। इसका विरोध मछुआरे समाज के लोग कर रहे हैं। इनका कहना है कि इनका विरोध स्मारक को लेकर नहीं हैं लेकिन जिस जगह स्मारक को बनाने का चनाव किया गया है उस पर विरोध है। विरोध के चलते पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। गौरतलब है कि 24 दिसंबर को पीएम मोदी द्वारा ही स्मारक के निर्माण का भूमि पूजन भी होना है।

मछुआरों के नेता दामोदर तांडेल ने बताया कि शिवाजी महाराज हमारे आराध्य हैं उनके स्मारक को लेकर हमारा विरोध नहीं हैं लेकिन जिस जगह स्मारक बन रहा है वहां से कफ परेड बंदरगाह के सामने से लेकर कुल 42 एकड़ क्षेत्र तक मछली व्यवसाय पर प्रभाव पड़ेगा, और इसका हम विरोध करते हैं। इसके विरोध में मछुआरों ने काले झंडे और काले कपडें पहनकर बाइक रैली भी निकाली। लेकिन कफ परेड पुलिस ने धारा 144 लगा दी। इसके बावजूद भी रैली निकाली गयी। धारा 144 के उल्लंघन के जुर्म में पुलिस ने दामोदर तांडेल सहित करीब 300 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें