Advertisement

गैंग रेप पीड़ित महिला और बच्ची को निकालने वाली खबर झूठी- गृहराज्यमंत्री दीपक केसरकर


गैंग रेप पीड़ित महिला और बच्ची को निकालने वाली खबर झूठी- गृहराज्यमंत्री दीपक केसरकर
SHARES

गृहराज्यमंत्री दीपक केसरकर ने उस खबर को बिलकुल निराधार बताया है जिसमें कहा गया था कि दीपक केसरकर से इन्साफ मांगने आई एक गैंग रेप पीड़ित महिला और उसी बच्ची को केसरकर ने अपने ऑफिस से भगा दिया था। इस खबर को केसरकर ने बेबुनियाद  बताया और कहा कि उन्होंने इस मामले में खुद पुलिस को जांच करने का आदेश दिया था।

पढ़ें: पीड़ित महिला का अपमान, गृहराज्यमंत्री केसरकर के खिलाफ पुलिस शिकायत

सफाई देते हुए दीपक केसरकर ने आगे कहा कि पीड़ित महिला बिधवार को अपने पति बच्ची के साथ मिलने आई थी और मेरी तरफ से ठाणे के पुलिस कमिश्नर को फोन कर इस बारे में अभी तक जांच मेरे सामने पेश करने को कहा था, जबकि महिला के पति ने कमिश्नर को अपशब्द कहे थे, इसीलिए मैंने महिला को कहा कि आपकी इज्जत रखते हुए मैंने खुद कमिश्नर को फोन किया और आपके पति कमिश्नर जैसी रैंक के पुलिस वाले के साथ बदतमीजी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हर दिन मुझसे कई लोग मिलने आते हैं, मुझे सभी की बातें सुननी पड़ती है। मै हर समय कोई भी महिला हो उसकी बात ध्यान से सुनता हूं और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश देता हूँ।

पढ़ें: जिस सामूहिक बलात्कार पीड़ित महिला को गृह राज्यमंत्री ने भगाया उसी के लिए सीएम ने दिया जांच का आदेश

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें