जिस सामूहिक बलात्कार पीड़ित महिला को गृह राज्यमंत्री ने भगाया उसी के लिए सीएम ने दिया जांच का आदेश

महाराष्ट्र के दो मंत्रियों के काम करने का अंदाज देखिए, एक महिला जिसका कहना है कि उसके साथ और उसकी बच्ची के साथ सामूहिक रेप हुआ है, इंसाफ के लिए गृहराज्यमंत्री (ग्रामीण) दीपक केसरकर के दरवाजे पर जाती है। दीपक केसरकर खुद उसे फटकार कर भगा देते हैं। जबकि उसी महिला के लीए सीएम देवेंद्र फडणवीस जांच का आदेश दे देते हैं।

जिस सामूहिक बलात्कार पीड़ित महिला को गृह राज्यमंत्री ने भगाया उसी के लिए सीएम ने दिया जांच का आदेश
SHARES

महाराष्ट्र के दो मंत्रियों के काम करने का अंदाज देखिए, एक महिला जिसका कहना है कि उसके साथ और उसकी बच्ची के साथ सामूहिक रेप हुआ है, इंसाफ के लिए गृहराज्यमंत्री (ग्रामीण) दीपक केसरकर के दरवाजे पर जाती है। दीपक केसरकर खुद उसे फटकार कर भगा देते हैं। जबकि उसी महिला के लीए सीएम देवेंद्र फडणवीस जांच का आदेश दे देते हैं। अब इस मामले में क्या समझा जाए, भले ही एक पार्टी के ही क्या बीजेपी के मंत्रियों के कार्य करने के आचार-विचार अलग अलग हैं? या फिर केसरकर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं?

क्या था मामला?
कल्याण की रहने वाली इस महिला का कहना है कि उसके और उसकी बेटी के साथ 7 लोगों ने प्रसाद में नशीली दवाई मिला कर रेप किया है। महिला आगे बताती है कि न्याय की आश में जब वह अपनी बेटी को लेकर बड़ी शिद्द्त के साथ गृहराज्यमंत्री दीपक केसरकर से इंसाफ की गुहार लगाती है तो दीपक केसरकर कहते हैं, 'तुम्हारी औकात क्या है, ज्यादा बोलो मत', कह कर दोनों को बाहर निकाल देते हैं। इसके बाद पीड़ित महिला ने इस बात एक शिकायत मरिन ड्राइव पुलिस से की और केसरकर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

जब इस मामले की खबर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लगी तो उन्होंने तत्काल डीजीपी दत्ता पडसलगीकर से संपर्क किया और मामले की जांच करने के निर्देश दिए।

महिला का यह भी कहना है कि वह और उसकी बच्ची के साथ लैंगिक अत्याचार करने के बाद भी आरोपियों ने लगातार उसे धमकाया। महिला ने आरोपियों की धमकी की वजह से 6 महिने में 5 बार घर बदला है। महिला की इतनी कोशिश के बाद भी अभी तक सारे आरोपियों पर मामला तक दर्ज नहीं किया गया है।

 पीड़ित महिला  इस मामले को लेकर पहले भी दीपक केसरकर के सामने इस बात को रखा था, केसरकर ने तब महिला को कार्रवाई का भरोसा दिया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण महिला ने सोमवार को फिर से केसरकर से मिली।

 पढ़ें: पीड़ित महिला का अपमान, गृहराज्यमंत्री केसरकर के खिलाफ पुलिस शिकायत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें