Advertisement

मुलुंड के कालिदास नाट्यगृह में शहीदों के परिवार को किया गया सम्मानित

सांसद मनोज कोटक के मार्गदर्शन में शहीद परिवार गौरव समारोह 2021 का आयोजन 28 जनवरी को किया गया, जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे

मुलुंड के कालिदास नाट्यगृह में शहीदों के परिवार  को किया गया सम्मानित
SHARES

गुरुवार 28 जनवरी को मुलुंड (Mulund) के कालिदास नाट्यगृह में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देनेवाले शहीद जवानों के परिवार को सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम के  आयोजन मुलुंड युवक प्रेरणा द्वारा किया गया।समारोह में महाराष्ट्र विधानसभा विरोधीपक्ष नेता  और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra fadnavis)  प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में  शहीद वीर भूषण  सतई, शहीद वीर सुरेश चिते, शहीद वीर ऋषिकेश जोंधले और शहीद वीर यश देशमुख के परिवार को सम्मानित किया गया। 

महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि " शहीदो के परिवार को धन्यवाद  जिन्होंने ऐसे सपूत देश को दिए, ये औपचारिकता नही,संवेदना है, देशभक्ति से ओतप्रोत विचार है 20 ,21 साल के नौजवान जिनके अपने सपने  होंगे लेकिन जब माँ भारती के लिए  बलिदान देने की बारी आई तो आई  तो इन्होंने बलिदान दिया, इन परिवार ने घर का चिराग खोया है,लेकिन अब हम सब परिवार है, हमारा देश प्रगति कर रहा है, नया भारत सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक करता है और मुहतोड़ जवाब देगा,चीन को हम ईट का जवाब पत्थर से देने की ताकत रखते हैं"

महाविकास आघाडी सरकार (Mahavikas aghadi) पर निशाना साधते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि " मेरे कार्यकाल से पहले शहीद के परिवार को पांच लाख दिया जाता था ,मेरे कार्यकाल के समय यह एक करोड़ किया गया और परिवार को यह मदद 48 घंटों के भीतर दी जाती थी,  अब शहीद सैनिको के घर 15  से ज्यादा दिन हो जाते है मदद नही पहुचती,शहीद को प्राथमिकता नही देते, 26 जनवरी को  जिस प्रकार चित्र देखा मन क्रोधित और द्रवित हुआ, शहीदतिरंगे के लिये जो गोली खाते है, लेकिन कुछ लोग तिरंगे का अपमान करते है,कुछ पार्टी ने उनका समर्थन किया क्या इसी दिन के लिये हमारे जवान शहीद हुए,कुछ लोग छुपकर देश विरोधी तत्वों को बल दे रही है, देशविरोधी ताकतों को पनपने नही देंगे तिरंगे का अपमान करनेवाले सम्मानित नहो होने चाहिए"

बीजेपी सांसद मनोज कोटक (Manoj kotak)  ने इस कार्यक्रम  में कहा कि" पिछले पांच सालों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जवानों के साथ पूरा देश खड़ा है, इस कार्यक्रम में चार शहीदों के परिवारवालो को सम्मानित किया गया, ये सम्मान कार्यक्रम एक छोटी से पहल है ये संदेश देने के लिए की पूरा देश शहीदो के परिवारवालों के साथ है"

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें