Advertisement

वडाला लॉयड्स एस्टेट बिल्डिंग हादसा: IIT बॉम्बे के इंजीनियरों की सहायता लेगी सरकार


वडाला लॉयड्स एस्टेट बिल्डिंग हादसा: IIT बॉम्बे के इंजीनियरों की सहायता लेगी सरकार
SHARES

कुछ दिन पहले एंटॉप हिल में स्थित इमारत लॉयड्स एस्टेट की बाउंड्री वॉल गिर जाने से 15 से अधिक गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले कई परिवार ने सुरक्षा की दृष्टि से बिल्डिंग में रहने से मना कर दिया था। इस विषय पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने घोषणा की थी कि इमारत खतरनाक है या नहीं इसकी जांच के लिए IIT बॉम्बे के इंजीनियरों की मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने यही बात नागपुर में चल रहे विधानसभा के अधिवेशन के दौरान भी कही। इस विषय पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने सरकार से अब तक के कार्य की जानकारी मांगी थी।


'इमारत को कोई खतरा नहीं'
सीएम ने बताया कि बिल्डिंग के संभावित खतरे की जाँच के लिए कोर्ट की तरफ से स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए कोर्ट कमिश्नर शांतिलाल जैन की नियुक्ति की गयी थी, जैन ने जो रिपोर्ट बना कर सरकार को दी उसके मुताबिक इमारत की संरचना को कोई खतरा नहीं है, निवासियों को बिना डर के इसमें रहना चाहिए।

'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
यही नहीं रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि की गयी थी कि यह हादसा उस बड़े गड्ढे के कारण हुआ जिसे दोस्ती बिल्डर की तरफ से एक अन्य बिल्डिंग बनाने के लिए खोदा गया था। इस बारे में सीएम ने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी या बिल्डर दोषी होगा उसके ऊपर जरूर कार्रवाई की जाएगी।  
 
क्या था मामला?
आपको बता दें कि 25 जून को वडाला एंटॉप हिल के लॉयड्स बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल बगल के एक बड़े से गड्ढे में ढह गयी थी, जिससे दीवार से सट कर खड़ी 15 से अधिक कारें भी गड्ढे में गिर पड़ी थीं। इसके बाद काफी हो हल्ला होने के बाद मामले की जांच का आश्वासन मुख्यमंत्री की तरफ से दिया गया था। इस हादसे के लिए दोस्ती बिल्डर को दोषी माना गया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें