चेंबूर- गणपति उत्सव के दौरान चेंबूर में बड़े पैमाने पर बैनरबाजी हुई । बैनरों को हटाने के कोर्ट के आदेश के बाद भी बीएमसी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है । गणेशोत्सव के दौरान राजनीतिक पार्टियों सहीत कई प्राइवेट संस्थानों ने भी अपने -अपने बैनर लगाए थे । चेंबूर के कई ईलाकों में आपको ये बैनर दिख भी जाएंगे । कोर्ट के आदेश के बाद भी बीएमसी ने अभी तक इन बैनरों को नहीं हटाया है ।