Advertisement

शिवसेना में टिकट को लेकर आपसी कलह


शिवसेना में टिकट को लेकर आपसी कलह
SHARES

शिवडी - युती टूटी और शिवसेनकों ने इकसा जश्न भी मनाया, पर शिवसैनिकों की आपसी कलह मिटी नहीं। शिवसेना के वर्तमान नगरसेवक खुद को या फिर परिवार के किसी सदस्य को सीट दिलाने के काम में जुट गए हैं। इसके चलते शिवसैनिकों में रोश नजर आ रहा है। उनका कहना है कि यह शिवसैनिकों का अपमान है। 
शिवड़ी मतदार संघ का प्रभाग क्रमांक 206 पुरुष पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है, जिसकी वजह से शिवसेना की नगरसेविका श्वेता राणे को कुर्सी खाली करनी होगी। पर नगरसेविका श्वेता राणे वॉर्ड 202 से चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक हैं, और जी जान लगा रही हैं। वहीं बेस्ट समिति के अध्यक्ष और तीन बार नगरसेवक रह चुके संजय आंबोले का वॉर्ड 203 सर्वसामान्य महिला के लिए आरक्षित है, जिसके चलते वे अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रही हैं। साथ उन्होंने शिवसेना को विकल्प भी दिया है कि अगर 203 नहीं तो 206 से टिकट दें। हालांकि प्रभाग 206 से सचिन पडवल का नाम पक्का माना जा रहा है। कुल मिलाकर कहना गलत नहीं होगा कि शिवसेना में टिकट को लेकर आपसी कलह शुरु हो गई है। टिकट वितरण से शिवसेना कब पर्दा उठाती है, यह देखना काफी दिलचस्प हो सकता है। 

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें