Advertisement

बीजेपी से शिवसेना में आए राजेंद्र गावित का क्या पालघर की जनता एक बार फिर देगी साथ?


बीजेपी से शिवसेना में आए राजेंद्र गावित का क्या पालघर की जनता एक बार फिर देगी साथ?
SHARES

2014 में बीजेपी ने चिंतामण वनगा को उम्मीदवारी दी थी। पालघर जिला के विभाजन के बाद से जो समस्याएं थी उन्हें सुलझाने में  चिंतामण वनगा का सहयोग था। 2014 में मोदी लहर के अलावा अपने काम के दम पर वे लोकसभा निर्वाचित हुए । उन्होंने पालघर (वसई-विरार) क्षेत्र के प्रबल दावेदार हितेंद्र ठाकूर को जोकि बहुजन विकास आघाडी की तरफ से मैदान में उतरे थे,साथ ही बविआ के उम्मीदवार को बलीराम जाधव को 3 लाख वोट से हराया था। पर 2018 में उनका अचानक निधन हो गया और उपचुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र गावित की जीत हुई। 

20 हजार वोट से जीत
2018 में पालघर में हुए लोकसभा के उपचुनाव में राजेंद्र गावित को लगभग 20 हजार वोट से जीत हासिल हुई। चिंतामण वनगा के सुपुत्र श्रीनिवास वनगा ने शिवसेना की तरफ से मैदान में उतरकर गावित को कड़ी टक्कर दी थी। 2014 में राजेंद्र गावित ने कांग्रेस की तरफ से अपनी अर्जी दाखिल की थी।  परंतु ऐन वक्त में कांग्रेस ने बविआला को समर्थन दे दिया।  इससे पहले भी यह सीट  बहुजन विकास आघाडी के पास ही थी। 

चुनावी पृष्ठभूमि पर बीजेपी में हुए शामिल
2018 में राजेंद्र गावित ने चुनावी पृष्ठभूमि पर बीजेपी का दामन थामा। जिसके बाद बीजेपी ने ही उम्मीदवारी देते हुए उनकी विजय के लिए बड़ी टीम तैयार की। आघाडी सरकार के समय में गावित ने कांग्रेस की तरफ से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। उस समय उन्हें आदिवासी विकासमंत्री का पद दिया गया था। 

शिवसेना में प्रवेश
शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में लोकसभा की सीटों के बटवारे के बाद पालघर लोकसभा की सीट  शिवसेना के खाते में आई। इससे पहले शिवसेना श्रीनिवास वनगा को उम्मीदवार घोषित करती कि राजेंद्र गावित शिवसेना में शामिल हो गए। साथ ही प्रवेश लेते ही पालघर लोकसभा के लिए गावित को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।

8 करोड़ की संपत्ती
2018 में जब गावित ने उम्मीदवारी दर्ज कराई उस समय गावित की संपत्ती 8 करोड़ 66 हजार थी। जबकि 2016 में विधान सभा के उपचुनाव के लिए जब उन्होंने उम्मीदवारी दर्ज कराई थी उस समय गावित की संपत्ति 6 करोड़ 53 लाख थी। सिर्फ दो साल में 2 करोड़ की संपत्ति कैसे बढ़ गई? यह मुद्दा काफी उछला था।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें