Advertisement

क्या गोविंदा का इतिहास दोहरा पाएंगी उत्तर मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर?


क्या गोविंदा का इतिहास दोहरा पाएंगी उत्तर मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर?
SHARES

उर्मिला मातोंडकर को वैसे तो किसी पहचान की कोई जरुरत नहीं। बॉलीवुड में जिस तरह का उनका करियर रहा है , वैसा करियर बहुत की कम लोगों का ही रहा है। आज भी उनकी फिल्मों के काफी दिवाने है। उर्मिला ने हालही में अपनी राजनीती पारी की शुरुआत की है। उर्मिला का इससे पहले किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई भी संबंध नहीं रहा है , लेकिन साल 2019 में उन्होने अचानक से राजनीति में आने का फैसला किया और कांग्रेस ने उत्तर मुंबई की लोकसभा सीट से उन्हे उम्मीदवार बना दिया।

वैसे तो उर्मिला का कोई भी राजनितीक बैकग्राउंड नहीं रहा है। 1980 की मराठी फिल्म ज़ाकोल में एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद, मातोंडकर ने फिल्म कलयुग (1981) के साथ अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत की। एक सम्पूर्ण अभिनेत्री के रूप मे वो पहली बार 1991 की फिल्म 'नर्सिम्हा' मे आई। 1995 में रंगीला, 1997 में जुदाई और 1998 में सत्या में उर्मिला के अभिनय को बहुत सराहा गया, इन तीनों फिल्मों को फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिये नामित किया गया।


कांग्रेस का धामा दामन

उर्मिला मातोंडकर पिछलें काफी समय से बॉलीवुड की दुनिया से दूर थी, पिछलें कुछ समय से उनकी कोई फिल्म भी नहीं आई थी। 29 मार्च को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी। कांग्रेस पार्टी ने उर्मिला मातोंडकर को उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी है। इसके साथ ही उन्होने ग्राउंड लेबल पर भी पार्टी के कार्य़कर्ताओ के साथ प्रचार प्रसार शपरु कर दिया है। बबॉलीवुड अभिनेत्री अपने बीच देखकर कई लोग उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे है और उन्हेे लोगों का अच्छा खासा प्रतिसाद भी मिलता है।

आखिर क्यो आई राजनिती में ?

जिस समय उर्मिला ने कांग्रेस में प्रवेश किया था उसी समय में कई लोगों ने उनसे कई तरह के सवाल पुछने शुरु कर दिये थे। कई पत्रकार और आम लोगों ने भी उनसे यही सवाल पूछा था की आखिरकार बॉलीवुड में इतनी उचाईयों तक पहुंचने के बाद आखिरकार उन्होने राजनीति में प्रवेश क्यो किया? बीबीसी मराठी के साथ दिये एगए इस साक्षात्कार में उन्होने कहा की "इसकी एकमात्र वजह हमारे देश की मौजूदा स्थिति है, मौजूदा वक़्त में जो हालात हैं उन्हें देखकर कहीं से ये नहीं लगता है कि ये वही देश है जहां सबको साथ लेकर चलने की बात की जाती थी. हमारे यहां स्कूली किताबों में लिखा जाता है कि हम सभी भाई-बहन हैं और मिलकर रहें लेकिन बीते पांच सालों में यह सब बदल गया है. नफ़रत की राजनीति ने सबकुछ बदल दिया है. मुझे लगता है कि मुझसे मेरे लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं और मैं इसी के ख़िलाफ़ राजनीति में आई हूं"।

राजनीति में आते ही ट्रोलर का शिकार हो गई उर्मिला

कांग्रेस में प्रवेश करने के साथ ही उर्मिला ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई। जैसे ही उर्मिला ने राहुल गांधी से साथ अपनी फोटो साझा की, वैसे ही ट्रोलर्स ने उन्हे अपने निशाने पर ले लिया। कही उर्मिला के फिल्मी करियर को फ्लॉप करार दिया जाने लगा तो वही कही ट्रोलर्स यह भी कहने लगे की उर्मिला के पास फिल्मों में अब ज्यादा काम नहीं बचा हुआ है जिसके कारण वह राजनीति में आ रही है। कईयों मे उनसे यहां तक पुछना शुरु कर दिया था की आखिर उन्होन कांग्रेस को ही क्यो चुना?


पति के धर्म को ट्रोलर्स ने बनाया निशाना


उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 10 साल छोटे कश्मीर के रहने वाले मॉडल व् व्यवसायी मोहसिन अख्तर मीर से 3 मार्च 2016 को शादी की है। उनके निजी जिंदगी की इसी बात को लेकर ट्रोलर्स ने उनपर निशाना साधना शुरु कर दिया। हालांकी उर्मिला ने ट्रोलर्स को इस बात का करारा जवाब दिया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए खास इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर ने कहा, "मैंने कभी अपना धर्म नहीं बदला। मेरे पति उतने ही गर्वित मुसलमान हैं जितना कि मैं एक गौरवशाली हिंदू हूं।" उन्होंने आगे कहा, "यही तो हमारे देश की सुंदरता है और हमारी शादी की भी। मूल रूप से, ट्रोल करने वाले इस्लाम को एक विशेष रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि मैं अपनी सोच के बारे में स्पष्ट हूं। ट्रोल्स ने साबित किया है कि वे किस स्तर तक जा सकते हैं।"

गली गली में लोगों के साथ कर रही मुलाकात

उर्मिला को भले ही राजनीति का कोई खास अनुभव ना हो लेकिर उन्होने समय के साथ साथ राजनीति में बोलेने के तरिके को काफी अच्छे से समझ लिया है। पिछलें कुछ दिनों से जिस तरह से वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर मीडिया के सामने बोल रही है उससे लग रहा है उर्मिला को राजनीति भा रही है। इसके साथ ही किसी भी तरह की बडी सभा करने की जगह उर्मिला सोसायटी, गल्ली मोहल्लो और स्थानिय जगहों पर जाकर लोगों के साथ मुलाकात कर रही है और उनसे वोट की अपील कर रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें