Advertisement

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हथियार? राधाकृष्ण विखे पाटील ने की बंदी की मांग


फ्लिपकार्ट पर मिल रहे हथियार? राधाकृष्ण विखे पाटील ने की बंदी की मांग
SHARES

ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट पर खतरनाक हथियारों की बिक्री हो रही है , इस बात का खुलासा औरंगाबाद में हुए दंगो में हुआ। विधानसभा में विरोधी पार्टी नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने इस मामले को देखते हुए तुरंत ही फ्लिपकार्ट पर पाबंदी लगाने की मांग की है।


फ्लिपकार्ट पर 28 हथियारो की खरीदी
औरंगाबाद शहर में हुए दंगो के बाज शहर अब धीरे धीरे फिर से शांती की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है की दंगो के लिए ऑनलाईन वेबसाईट से तलवार,चाकू,गुप्ती,कुकरी,जांबिया जैसे हथियारों की खरीदी गई थी। पुलिस ने ऐन टाइम पर इसका पर्दाफश किया और आगे होनेवाली कई घटनाओं को रोक लिया। जिसके कारण विरोधी पक्ष नेताओ ने इस वेबसाइट पर पाबंदी की मांग की है।


हाल के दिनों में ऑनलाइन शॉपिंग में वृद्धि हुई है। यह भी पता चला है कि अवैध और खतरनाक गतिविधियां अब हो रही हैं। औरंगाबाद में यह हथियार क्य मांग रहा था? क्या दंगों के साथ इसका किसी प्रकार का संबंध है? हथियार खरीदने में और कौन कौन शामिल है? पाटील ने इसकी पूरी जांच की मांग की है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें