Advertisement

'चुनाव आयोग मोदी के साथ', एनसीपी का आरोप

उन्होंने शंका व्यक्त करते हुए आगे कहा कि, चुनाव के नतीजों के दौरान भी गड़बड़ी हो सकती है, इसीलिए कोर्ट से न्याय मांगना हमारा अधिकार है और इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है।

'चुनाव आयोग मोदी के साथ', एनसीपी का आरोप
SHARES

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 21 पार्टियों की मांग ख़ारिज करने के बाद मुंबई में एनसीपी ने आरोप लगाया है कि देश का चुनाव आयोग नरेंद्र मोदी के साथ है। आपको बता दें कि देश की 21 पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि लोगों द्वारा वोट देने और VVPAT की पर्चियों का मिलान होना चाहिए।

मुंबई में एनसीपी प्रवक्ता नवाब मालिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि VVPAT और EVM  में गड़बड़ी होने की संभावना के बावजूद भी चुनाव आयोग ने कोई वैकल्पिक समाधान नहीं निकाला।

यही नहीं उन्होंने शंका व्यक्त करते हुए आगे कहा कि, चुनाव के नतीजों के दौरान भी गड़बड़ी हो सकती है, इसीलिए कोर्ट से न्याय मांगना हमारा अधिकार है और इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है।

मलिक ने कहा, 9 हजार करोड़ रुपए खर्च करके VVPAT तकनीकी लायी गयी। इस तकनीकी को लेकर लोगों के मन में जो शंका थी उसे दूर करने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन यह सरकार इस तरह ध्यान नहीं दे रही है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें