Advertisement

लोकसभा 2019 – इस बार परिणाम आने में लगेगी थोड़ी देर

वीवीपैट-ईवीएम की पर्ची मिलान से परिणाम कम से कम 4 से पांच घंटे देर से प्राप्त हो सकते हैं

लोकसभा 2019 – इस बार परिणाम आने में लगेगी थोड़ी देर
SHARES

इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए मतों कि गिनती 23मई को की जाएगी।  हालांकी इस बार चुनाव के परिणाम आने में थोड़ा और समय लग सकता है।  वीवीपैट-ईवीएम की पर्ची मिलान से परिणाम कम से कम 4 से पांच घंटे देर से प्राप्त हो सकते हैं।  पांचवें चरण के चुनाव के बाद विपक्षी पार्टियों ने एक बार फिर 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों के मिलान का राग छेड़ा है. हालांकि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट तक विपक्षी दलों की याचिका खारिज कर चुका है। 


चुनाव आयोग ने अपनी और ईवीएम की छपी को सही साबित करने के लिए वीवीपैट की पांच पर्चियों का मिलान करने का फैसला किया है। लिहाजा वीवीपैट से पांच पर्चियों का मिलान इवीएम से किया जाएगा, जिसके कारण मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने में ज्यादा वक्त लगेगा।  तीजे इस बार 4-5 घंटे देरी से आ सकते हैं।गौरतलब है कि मंगलवार को 21 विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। इन दलों की 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की मांग सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

इसके पहले भी पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम पांच बूथ के ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों के औचक मिलान करने को कहा था। आयोग ने इसे मान भी लिया था। हालांकी अब   कोर्ट ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र मे 5 वीवीपैट का ईवीएम से मिलान किया जाएगा।


यह भी पढ़े- उद्धव ठाकरे ने दी थी बालासाहेब को घर छोड़ने की धमकी- नारायण राणे की आत्मकथा

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें