Advertisement

मध्य प्रदेश का वायरस महाराष्ट्र में नहीं घूसेगा-संजय राउत

संजय राउत का कहना है की महाराष्ट्र की सरकार स्थिर है और सरकार पूरे पांच साल चलेगी।

मध्य प्रदेश का वायरस महाराष्ट्र में नहीं  घूसेगा-संजय राउत
SHARES

पिछलें कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा चरम पर है। मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज बताये जा रहे कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी भी समय बीजेपी में प्रवेश कर सकते है।  ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई और विधायक बीजेपी में प्रवेश कर सकते है। कांग्रेस के विधायको के बीजेपी में प्रवेश करने के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में जाएगी, जिसके बाद सरकार किसी भी समय गिर सकती है। 

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी समीकरण के बाद राजस्थान में अशोक गहलोत ने भी सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है। वहीं महाराष्ट्र में भी इस सियासी समीकरण को लेकर चर्चाएं तेज है, हालांकी शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। संजय राउत का कहना है की महाराष्ट्र की सरकार स्थिर है और सरकार पूरे पांच साल चलेगी।

क्या कहां संजय राउत ने 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्विट करते हुए कहा की”  महाराष्ट्र की पॉवर अलग है , एक ऑपरेशन सौ दिन पहले फसा है, जिसके बाग  महाविकास आघाडी ने  बायपास ऑपरेशन कर महाराष्ट्र को बचाया, मध्य प्रदेश का  वायरस महाराष्ट्र में नहीं घूसेगा, चिंता मत किजीये,जय महाराष्ट्र”

आपको बता दे की राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने बीजेपी से अपना नाता तोड़ कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी जिसके बाद से बीजेपी के नेता कई बार सरकार के गिरने की बात कर चुके है। 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें