Advertisement

चांदीवली में वंचित के कार्यालय में इनकम टैक्स का छापा, रकम देख कर हैरान रह गये लोग

इस कार्रवाई के बाद वंचित के महासचिव डाॅ. ए. आर. अंजारिया और चांदीवली से उम्मीदवार अबुल खान ने कहा कि, सरकार की हमारे खिलाफ यह बदले की कार्रवाई है।

चांदीवली में वंचित के कार्यालय में इनकम टैक्स का छापा, रकम देख कर हैरान रह गये लोग
SHARES


इस चुनावी मौसम में जहाँ एक तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में भी रेड पड़ने की खबर है। बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यालय में छापा मारा। अघाड़ी का यह कार्यालय चांदीवाली इलाके में स्थित है। हालांकि इस छापे में इनकम टैक्आस विभाग के हाथ कुछ नहीं लगा लेकिन आघाड़ी ने इस छापे को अपने खिलाफ बदले की कार्रवाई बताया।

आपको बता दें कि चांदीवली में वंचित के उम्मीदवार अबुल खान का कार्यालय है। बुधवार को इनकम टैक्स दिन भर यहां कार्रवाई करती रही। जिस समय यह रेड पड़ी उस समय यहां 5 लोग उपस्थित थे। दिन भर कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स को यहां से 1100 रुपये मिले।

इस कार्रवाई के बाद वंचित के महासचिव डाॅ. ए. आर. अंजारिया और चांदीवली से उम्मीदवार अबुल खान ने कहा कि, सरकार की हमारे खिलाफ यह बदले की कार्रवाई है। बीजेपी-शिवसेना हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रही है।

पढ़ें: मेट्रो के बहाने सरकार आरे की जमीन हड़पना चाहती है- वंचित आघाड़ी


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें