Advertisement

BJP नेता किरीट सोमैया की कार पर हमला, 'शिवसेना के गुंडों ने किया हमला'- सोमैया

इस बात की जानकारी सोमैया ने खुद अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से लोगों को दी। सोमैया ने आरोप लगाया कि यह हमला शिवसेना के गुंडों की ओर से किया गया है।

BJP नेता किरीट सोमैया की कार पर हमला, 'शिवसेना के गुंडों ने किया हमला'- सोमैया
(Image: Twitter/Kirit Somaiya)
SHARES

भारतीय जनता पार्टी (bjp) के नेता और पूर्व सांसद किरीट सौमैया (kirit somaiya) की कार पर हमला हुआ है। यह हमला महाराष्ट्र (maharashtra) के वाशिम में किया गया। 

इस बात की जानकारी सोमैया ने खुद अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से लोगों को दी। सोमैया ने आरोप लगाया कि यह हमला शिवसेना के गुंडों की ओर से किया गया है।

किरीट सोमैया ने ट्वीट कर बताया कि वह कार से वाशिम से गुजर रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे शिवसेना (shiv sena) के लोगों ने उनकी कार पर बड़े बड़े पत्थर फेंके, जो खिड़की के शीशों से टकराए। उन्होंने आगे बताया कि जिस समय यह हमला हुआ कार में विधायक राजेंद्र पटानी, तेजराव थोराट व सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद थे।

किरीट सोमैया ने आरोप लगाते हुए आगे बताया कि शिवसेना के लोगों को पहले से पता था कि वहां से मैं गुजरने वाला हूं। इसलिए वो लोग पहले से उस रास्ते पर खड़े हो गए और हमला बोल दिया। कार पर स्याही भी फेंकी गई। इस दौरान पुलिस व सुरक्षाबलों ने हल्का बल प्रयोग कर हमलावरों को खदेड़ा।

एक दिन पहले किरीट सोमैया ने खुद की ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि, वे शिवसेना की सांसद भावना गवली द्वारा किये गए 100 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर वाशिम का दौरा करेंगे।

बीजेपी नेता के मुताबिक, भावना गवली बालाजी पार्टिकल बोर्ड कारखाने के माध्यम से यह घोटाला किया है। इसी का जायजा लेने वह वाशिम जिले जाने वाले हैं।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें