Advertisement

कैशलेस व्यहार को बढ़ाना चाहती है राज्य सरकार


कैशलेस व्यहार को बढ़ाना चाहती है राज्य सरकार
SHARES

मुंबई - शनिवार को राज्य का बजट पेश किया गया। इस बजट में सरकार ने लॉटरी और शराब पर टैक्स की सीमा बढ़ा दी है। साथ ही किसी भी तरह के कर्जमाफी का ऐलान नही किया है।

बजट की खास बातें-


-1 जुलाई 2017 से जीएमसी लागू होगा।

-जीएसटी से होनेवाले नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार करेगी।

-2015-16 के चैक्स वसूली में 14 फिसदी की बढ़ोत्तरी देखई गई है।

-किसानो के लिए जिओ मेमब्रेन पर 6% फिसदी कर को अब 0 फिसदी कर दिया गया है।

-स्वाईल टेस्टिंग किट पर गलेवाली 13.5% टैक्स को 0 फिसदी कर दिया गया है।

-मिल्क टेस्टिंग किट पर लगनेवाले टैक्स को 0 फिसदी कर दिया गया है।

-दस छोटे एयरपोर्ट से उड़ान भनरेवाले प्लेन के पेट्रोल के लिए लगनेवाले इंधन पर 5 फिसदी कर को 0 फिसदी कर दिया गया है।

-कैशलेश व्यहार को बढ़ावा देने के लिए सरचार्ज में कमी

-गैस और बिजली विद्युत वदाहीनी पर 0 फिसदी कर

-देशी, विदेशी और भारतीय दारु पर 23.08 की जगह 25:93% टैक्स


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें