Advertisement

दशहरा रैली में अपने विरोधियों को हर मुद्दे पर जवाब दिया उद्धव ने

कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली शिवाजी मैदान में नहीं बल्कि नजदीक ही सावरकर भवन के हॉल में आयोजित की गई थी।

दशहरा रैली में अपने विरोधियों को हर मुद्दे पर जवाब दिया उद्धव ने
SHARES

दशहरा रैली (dussehra rally) के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने अपने विरोधियों को जम कर हर मुद्दे पर जवाब दिया। उन्होंने अपने भाषण में हिंदुत्व (hindutav) से लेकर कोरोना वैक्सीन, बीजेपी, पीएम हर मुद्दे पर बात की। आइए पढ़ते हैं उनके भाषण के कुछ प्रमुख अंश...


दम है तो सरकार गिरा कर दिखाएं

उद्धव ठाकरे ने अपने विरोधियों को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो उनकी सरकार को गिराकर दिखाए। उन्होंने कहा, मैं जबसे मुख्यमंत्री बना हूं, पहले दिन से यह कहा जा रहा है कि तीन पहियों वाली यह सरकार अधिक दिन तक नहीं चलेगी, राज्य की सरकार गिर जाएगी। उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं चुनौती देता हूं और कहता हूं कि अगर आप में हिम्मत है, तो इसे करके दिखाएं।'


हमारा हिंदुत्व घंटी और बर्तन बजाना नहीं

उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'वे हमसे हिंदुत्व के बारे में पूछ रहे हैं कि हम राज्य में मंदिर क्यों नहीं खोल रहे हैं? वे कहते हैं कि मेरा हिंदुत्व बालासाहेब ठाकरे से अलग है। आपका हिंदुत्व घंटी और बर्तन बजाना है, हमारा हिंदुत्व ऐसा नहीं है।'


बाकी का देश पाकिस्तान या बांग्लादेश है?

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने बिहार चुनाव (bihar election) के दौरान कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) बिहार को ही देने की बात कही। उस मुद्दे पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, “आप बिहार में मुफ्त वैक्सीन देने की बात कर रहे हैं। क्या बाकी का देश पाकिस्तान या बांग्लादेश है है? जो इस तरह की बात कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए. आप केंद्र में हैं।”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली (dusshera rally) शिवाजी मैदान (shivaji maidan) में नहीं बल्कि नजदीक ही सावरकर भवन के हॉल में आयोजित की गई थी। इस रैली में बेहद ही सीमित लोग मौजूद थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें