Advertisement

एमएनएस ने बीजेपी विधायक राम कदम की उड़ाई खिल्ली


एमएनएस ने बीजेपी विधायक राम कदम की उड़ाई खिल्ली
SHARES

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की तरफ से घाटकोपर में जगह जगह पोस्टर लगा कर स्थानीय विधायक व भाजपा प्रवक्ता राम कदम की खिल्ली उड़ाई गयी है। यह पोस्टर एमएनएस नेता गणेश चुक्कल की तरफ से लगाया गया है। आपको बता दें कि राम कदम पहले एमएनएस पार्टी में थे लेकिन एमएनएस छोड़ कर इन्होने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था।


क्या है पोस्टर में?
आपको बता दें कि इस बार प्रजा फाउंडेशन ने राम कदम को विकास कार्यों में फिसड्डी बताया है। फाउंडेशन की तरफ से उन्हें अंतिम नंबर 32 वें नंबर पर रखा गया है यानी नीचे से पहले नंबर पर। बस फिर क्या था, एमएनएस ने भी मौके पर चौका मारते हुए राम कदम के खिलाफ जगह जगह पोस्टर लगा दिया।

इस पोस्टर में राम कदम को पप्पू बताते हुए कहा गया है कि  पप्पू कान्ट डान्स साला…गोविंदा आला रे आला.... पप्पू पुन: नापास झाला (पप्पू पुन: फेल हुआ)।

यही नहीं इस बैनर में राम कदम द्वारा आयोजित हर साल दहीहंडी का भी उल्लेख किया गया है। साथ ही एमएनएस की तरफ से प्रजा फाउंडेशन का भी आभार प्रकट किया गया है। 


क्या करती है प्रजा फाउंडेशन?
गौरतलब है कि प्रजा फाउंडेशन जन प्रतिनिधियों के विकास कार्यों का मूल्यांकन करके उनको नंबर देता है, और अभी दो दिन पहले ही प्रजा फाउंडेशन ने जन प्रतिनिधियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें नंबर दिए थे। प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट में कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल को पहले तो भाजपा के राम कदम को अंतिम स्थान पर रखा गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें