Advertisement

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल- सुप्रीम कोर्ट का आज अहम फैसला

सुप्रीम कोर्ट सुबह 10.30 बजे इस मामले में सुनवाई शुरु करेगा

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल- सुप्रीम कोर्ट का आज अहम फैसला
SHARES

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद महाराष्ट्र के सत्ता की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।  रविवार और सोमवार को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में निर्णय लेने का फैसला लिया है।  सियासी ड्रामे पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगा। देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ शिवसेनाएनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर यह सुनवाई होगी।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को महाराष्ट्र मामले में देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पक्षों की दलीलें सुनी थी और दस्तावेज देखे थे। इससे पहले सोमवार शाम शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस एवं अन्य मिलाकर 162 विधायक मुंबई की होटल हयात में इकट्‍ठे हुए। सभी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में साथ रहने की शपथ ली। इतना ही नहीं, मीडिया के सामने होटल में विधायकों की परेड भी हुई।

अजित पवार के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई 

एनसीपी प्रमुख   शरद पवार ने कहा कि भाजपा ने गलत तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। पवार ने कहा कि किसी भी तरह के भ्रम में नहीं आएं। अजित पवार का निर्णय पार्टी का निर्णय नहीं है। विधायकों को भ्रम में डालने की कोशिश की जा रही है मगर विधायक किसी भी बहकावे में नहीं आएं। पवार ने कहा कि महाराष्ट्र गोवा और मणिपुर नहीं है शरद पवार ने इसके साथ यह भी कहा की  कि अजित पवार अगर फिर से पार्टी में नहीं आते है तो  उनके   खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- अजित पवार से मेरा कोई संबंध नहीं - धनंजय मुंडे

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें