Advertisement

नही थम रहा कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में जानेवालों का सिलसिला

कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के शिवसेना में प्रवेश करने के बाद अब महाराष्ट्र युथ कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद दूबे ने शिवसेना में किया प्रवेश

नही थम रहा कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में जानेवालों का सिलसिला
SHARES

लोकसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के छोड़कर दूसरी पार्टियों में जानेवाले नेताओं का सिलसिला जारी है। कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के शिवसेना में प्रवेश करने के बाद अब महाराष्ट्र युथ कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद दूबे ने शिवसेना में किया प्रवेश। बुधवार को युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में उन्होने शिवसेना में प्रवेश किया।

कई और नेता जा सकते है शिवसेना में 

सुत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से कई और नेता शिवसेना का रुख कर सकते है। मुंबई में कांग्रेस के कई और बड़े नेता शिवसेना पार्टी में प्रवेश कर सकते है। लोकसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना में प्रवेश किया था। जिसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के भी कई बड़े नेताओं ने शिवसेना में प्रवेश किया।  

महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता आनंद दुबे ने 30 जून को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के राहुल गांधी के फैसले का स्वागत करने के बाद खुद पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।


कृषि विशेषज्ञ पी साईनाथ ने की उद्ध ठाकरे से मुलाकात

वरिष्ठ पत्रकार और कृषि विशेषज्ञ पी साईनाथ ने महाराष्ट्र में “कृषि संकट” पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर बुधवार को मुलाकात की। शिवसेना द्वारा जारी बयान के मुताबिक ठाकरे और साईनाथ ने फसल बीमा, सूखा प्रभावित गांवों के पुनर्वास और किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त कराने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की।

यह भी पढ़े- दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र कांग्रेस में भी अध्यक्ष को लेकर माथापच्ची, थोरात को मिल सकती है जिम्मेदारी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें