Advertisement

होटल ललित में छिपे कौन से राज का पर्दाफाश करने वाले हैं नवाब मलिक?

मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "शुभ दीपावली, आप सभी की दिवाली मंगलमय हो, होटल 'The Lalit' मे छुपे है कई राज़...मिलते है रविवार को..."

होटल ललित में छिपे कौन से राज का पर्दाफाश करने वाले हैं नवाब मलिक?
SHARES

NCB ने जब से शाहरुख खान (shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (aryan khan) को ड्रग मामले में क्रूज से गिरफ्तार किया है तभी से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रवक्ता और नवाब मलिक (nawab malik) लगातार NCB के मुंबई जोन हेड समीर वानखेड़े (sameer wankhede) पर आरोपों का बम फोड़ रहे हैं। जिसकी चपेट में समीर सहित उनका परिवार भी आ गया है। कुल मिलाकर नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाए हैं। 

इसी ताजा कड़ी में बुधवार को नवाब मलिक ने एक और ट्वीट बम फोड़ दिया। इसमें उन्होंने जो लिखा वह सस्पेंस भरा है। हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा है लेकिन माना जा रहा है यह ट्वीट समीर वानखेड़े के संबंध में हो सकता है।

नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "शुभ दीपावली, आप सभी की दिवाली मंगलमय हो, होटल 'The Lalit' मे छुपे है कई राज़...मिलते है रविवार को..."

आप भी देखिए हिंदी में लिखा गया उनका यह ट्वीट..

रविवार को नवाब मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर सकते हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक कौन सा बम फोड़ते हैं? इस पर अब सबकी निगाहें लगी हैं।

इसके पहले मलिक ने मंगलवार को दावा किया था कि, नशीली दवाओं के मामले में मुंबई क्रूज की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने अपनी एक निजी आर्मी बनाई है जो छोटे-छोटे ड्रग मामलों के जरिए पैसे वसूलने का काम करती है।

तो वहीं सोमवार को, भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (devendra fadnavis) ने कहा था कि, वे जल्द ही नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध होने का खुलासा करेंगे। हालांकि, मलिक ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने जीवन के 62 साल मुंबई में बिताए हैं। आज तक किसी ने ऐसा कहने का साहस नहीं किया, अगर फडणवीस के पास कोई सबूत है तो वे पेश करें।

पढ़ें: हम ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में एनसीबी का पूरा समर्थन करते हैं: भाजपा विधायक आशीष शेलार

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें