Advertisement

बीएमसी में आज मेयर का चुनाव

शिवसेना की ओर से किशोरी पेड़नेकर ने पर्चा भरा है

बीएमसी में आज मेयर का चुनाव
SHARES

मुंबई में नये महापौर यानी की मेयर के लिए आज चुनाव होनेवाले है। आज दोपहर 12 बजे के आसपास मुंबई के बीएमसी मुख्यालय में महापौर का चुनाव किया जाएगा।  उद्धव ठाकरे आज दोपहर 12 बजे मुंबई महापौर के चुनाव के लिए रहेंगे मौजूद। हालाँकि मुंबई की महापौर और उपमहापौर निर्विरोध चुने जा चुके हैं लेकिन कल आधिकारिक तौर पर ऐलान होगा और इसके लिए उद्धव खुद मौजूद रहेंगे।  दोपहर 12 बजे उद्धव ठाकरे बीएमसी मुख्यालय जाएँगे जहाँ महापौर का चुनाव होगा।

नामांकन करने की  अंतिम तारीख 18 नवंबर

महापौर के लिए होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन करने की  अंतिम तारीख 18 नवंबर थी।  शिवसेना की ओर से  किशोरी पेडनेकर ने नामांकन दाखिल किया। हालांकी बीजेपी ने किसी भी उम्मीदवार को महापौर पद के लिए खड़ा नहीं किया ,जिसके कारण किशोरी पेडनेकर का निर्विरोध चुना जाना तय है।  शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के सुझाव के अनुसार, शिवसेना के सचिव अनिल परब ने बीएमसी के महापौर हॉल में महापौर और सेना नगरसेवको के साथ बैठक की। इस बैठक में पेडनेकर के नाम पर मुहर लगी। 

शुरु हो गई लॉबिंग

चूंकि मुंबई का मेयर खुली श्रेणी के लिए आरक्षित है, इसलिए शिवसेना के कई नगरसेवकों ने इस पद के लिए लॉबिंग शुरू कर दी थी। शुरुआती दौर में बीएमसी के स्थायी समिती के अध्यक्ष यशवंत जाधव को भी महापौर के रेस में माना जा रहा था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें