Advertisement

नगरसेवक चुनना है तो ये रिपोर्ट कर सकती है आपकी मदद


नगरसेवक चुनना है तो ये रिपोर्ट कर सकती है आपकी मदद
SHARES

सीएसटी - बीएमसी चुनाव में मुंबईकरो को नगरसेवक चुनने के लिए उनकी बैंकग्राउंड जानकारी होना बेहद जरुरी है। इस जरुरत को देखते हुए 'माझा प्रभाग- माझा नगरसेवक' नाम की पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। इस पुस्तक में अलग अलग इलाकों के 15 नगरसेवको के कार्यों की पूरी जानकारी दी हुई है।
शिवसेना के 6, बीजेपी के 4 , मनसे के 3के साथ साथ कांग्रेस के 1 और 1 निर्दलिय नगरसेवक का समावेस इस रिपोर्टर में किया गया है। वॉर्ड क्रमांक 45, 46, 48, 82, 93, 112, 113, 117, 121, 126, 144, 146, 168, 180,188 में जनप्रतिनिधी द्वारा किए गए कार्यों की पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में दी गई है।
मराठी अभ्यासक केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दीपक पवार का कहना ही इन रिपोर्ट के जरिए जनता अपने नगरसेवक और उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है ,जो उन्हे अपना नगरसेवक चुनने के लिए काफी अहम साबित होगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें