Advertisement

2017 में आमदार निवास का पुर्ननिर्माण


2017 में आमदार निवास का पुर्ननिर्माण
SHARES

नरिमन पॉइंट -मनोर विधायक निवास के पुनर्निमाण के मुद्दे पर गुरूवार को पीठासीन अधिकारियों की की बैठक हुई। जिसमें दिवाली से पहले विधानभवन और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NBCC) के बीच करार होने की बात निश्चित की गई। सामंजस्य करार होने के बाद इसकी इजाजत मिलते ही जनवरी 2017 में इसका पुनर्निमाण कार्य शुरू हो जाएगा। इस बैठक में विधानपरिषद के सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर, विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, विधानपरिषद उपसभापति माणिकराव ठाकरे, विधानमंडल के प्रमुख सचिव डॉ. अनंत कलसे, सचिव उत्तम सिंह चव्हाण, NBCC नई दिल्ली के मुख्य महाव्यवस्थापक अलोक रस्तोगी, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक अभियंता आर. के. जवंजाल के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें