Advertisement

100 रुपये में मिल रहा है विधायक का स्टिकर, नितेश राणे ने लगाया आरोप

ग्रेस के विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया है की कुछ लोग इस स्टिकर का गैरइस्तेमाल कर रहे है और इस मामले में सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिये।

100 रुपये में मिल रहा है विधायक का स्टिकर, नितेश राणे ने लगाया आरोप
SHARES

अधिवेशन के दौरान विधायनमंडल के सदस्यो को गाड़ी पार्कींग के लिए विधायक का स्टिकर दिया जाता है, जिससे विधायको की गाड़ी की पहचान की जा सके। हालांकी अब यही स्टिकर बाजार में मात्र 100 रुपये में खुले तौर पर मिल रहे है। कांग्रेस के विधायक नितेश राणे ने आरोप लगाया है की कुछ लोग इस स्टिकर का गैरइस्तेमाल कर रहे है और इस मामले में सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाना चाहिये।


विधायक नितेश राणे ने विधानसभा में कहा की जो स्टिकर विधायको को दी जाती है , वही स्टिकर बाहर बाजार में मात्र 100 रुपये में मिल रही है। बाला खोपड़े नाम के एक व्यक्ति ने अपने गाड़ी के उपर ये स्टिकर लगाकर घूम रहा था। पुलिस को इस बात की जांच जरुर करनी चाहिये की ये स्टिकर उस व्यक्ति के पास कैसे आया।


नारायण राणे और केतकर का रास्ता साफ, रहाटकर ने राज्यसभा चुनाव से नाम लिया वापस


नितेश राणे का साथ साथ बीजेपी की विधायक मनीषा चौधरी ने भी बताया की उनके इलाके में भी ऐसी ही घटना घटी थी। गृहनिर्माणमंत्री प्रकाश मेहता ने साफ किया की सरकार इस मामले पर कार्रवाई करेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें