Advertisement

इस स्टेशन पर नहीं होगी 'विठ्ठल मंदिर' की कृपा


इस स्टेशन पर नहीं होगी 'विठ्ठल मंदिर' की कृपा
SHARES

वडाला - राम मंदिर स्टेशन के नाम के तर्ज पर दादर मोनो रेलवे स्टेशन का नाम विठ्ठल मंदिर रखने की मांग को एमएमआरडीए ने खारिज कर दिया है। विठ्ठल भक्तों ने ये मांग की थी की दादर इस्ट मोनोरेल स्थानक का नाम विठ्ठल मंदिर रखा जाए।
जब मुंबई लाइव ने इस बाबत एमएमआरडीए के अतिरिक्त आयुक्त संजय खंदारे से बात की तो उन्होने कहा की इस मांग को नही माना जा सकता है।
दादर मोनो स्टेशन का बोर्ड लग गया है। साथ ही इस स्टेशन के सारे दस्तावेज भी इसी नाम से तैयार है। टिकट प्रणाली से लेकर सिग्नल प्रणाली तक इसी नाम से कार्य करेंगे। ऐसे समय में इस स्टेशन का नाम नहीं बदला जा सकता।
विठ्ठल समिती सदस्य दीपक शिंदे का कहना है की विठ्ठल मंदिर नाम जबतक इस स्टेशन को दिया नहीं जाता, तब तक इस स्टेशन का उद्घाटन नहीं करने दिया जाएगा।

 

ओरिजनल स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें- 

https://www.mumbailive.com/hi/city/dadar-monorail-halt-to-be-called-vitthal-mandir-station-6271

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें