Advertisement

पाकिस्तान में बने मसाले भारत में बेचे जाने का मनसे ने किया विरोध

मनसे के नवी मुंबई के सचिव श्रीकांत माने ने कहा कि हमारी तरफ से दुकानदार को पाकिस्तानी मसाले बेचने को लेकर चेतावनी भी दी।

पाकिस्तान में बने मसाले भारत में बेचे जाने का मनसे ने किया विरोध
SHARES

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सोमवार को नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके में पाकिस्तान में निर्मित मसालों के पैकेट जलाए। मनसे के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पकिस्तान में बने मसालों को हिंदुस्तान में नहीं बेचने देंगे।

मनसे से जुड़े से एक सूत्र ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सानपाड़ा इलाके में पाकिस्तान निर्मित मसाले बेचे जा रहे हैं हम संबंधित दुकान पर जाकर जब हमने देखा तो वहां कराची के बने मसाले बेचे जा रहे थे इसके बाद हमने दुकान से मसाले के पैकेट निकाले और उन्हें आग लगा दी।

मनसे के नवी मुंबई के सचिव श्रीकांत माने ने कहा कि हमारी तरफ से दुकानदार को पाकिस्तानी मसाले बेचने को लेकर  चेतावनी भी दी। माने ने यह भी कहा कि हम इस बाबत कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) को एक पत्र भेज रहे हैं जिसमें हमने स्थानीय व्यापारियों को पाकिस्तानी मसाले बेचने की इजाजत नहीं देने का अनुरोध किया  है।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें