Advertisement

शरद पवार और राज ठाकरे एक मंच पर, महाराष्ट्र की राजनीति लेगी करवट?

इस कार्यक्रम में राज ठाकरे शरद पवार का ओपन लाइव इंटरव्यू करेंगे। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राजनीति के इन दो दिग्गजों का मिलना आने वाले समय में कुछ और ही रंग दिखा सकता है।

शरद पवार और राज ठाकरे एक मंच पर, महाराष्ट्र की राजनीति लेगी करवट?
SHARES

क्या आने वाले समय में महाराष्ट्र राजनीति के समीकरण बदल सकते हैं? वैसे भी राजनीति क्रिकेट की तरह अनिश्तिताओं से भरा होता है। यहां न तो कोई किसी का परमानेंट दोस्त होता है और न ही दुश्मन। अपने हित के लिए दो कट्टर दुश्मनों को दोस्त बनते और दो दोस्तों की राहें जुड़ा होते देर नहीं लगती। यह बातें इसीलिए कहीं जा रही है क्योंकि बुधवार को महाराष्ट्र राजनीति के दो दिग्गज आमने सामने होंगे। ये दो दिग्गज हैं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और एमएनएस अध्यक्ष राज ठकरे। एक कार्यक्रम के अवसर पर यह दोनों आमने सामने होंगे, इस कार्यक्रम में राज ठाकरे शरद पवार का ओपन लाइव इंटरव्यू करेंगे। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राजनीति के इन दो दिग्गजों का मिलना आने वाले समय में कुछ और ही रंग दिखा सकता है। 


क्यों होंगे आमने सामने?

महाराष्ट्र राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को रजनीति में 50 साल हो गए। इस मौके पर पुणे की एक संस्था 'विश्व मराठी अकादमी' ने शरद पवार के सम्मान में कुछ अलग करना चाह रहे थे, लेकिन क्या करें यह तय नहीं कर पा रहे थे? मराठी के सीनियर हास्यकवी रामदास फुटाणे ने यह तर्क दिया कि क्यों न राज ठाकरे के द्वारा शरद पवार का इंटरव्यू कराया जाए। यह बात सभी को जम गई। इस कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं के ख़ुशी का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब इस कार्यक्रम में आने के लिए शरद पवार और राज ठाकरे दोनों मान गए। आपको बता दें कि राज ठाकरे और शरद पवार दोनों 11 साल बाद एक साथ एक मंच साझा करेंगे।


राज ठाकरे इंटरव्यू में क्या पूछेंगे?

कई लोग बेसब्री से उस समय का इंतजार कर रहे हैं जब राज ठाकरे शरद पवार  इंटरव्यू लेंगे। लोग यह भी जानने के लिए बेहद ही उत्सुक हैं कि राज शरद पवार से क्या क्या पूछेंगे? सूत्रों की माने तो यह एक ओपन लाइव इंटरव्यू होगा। इसकी कोई भी तैयारी शरद पवार ने नहीं की है। तो वहीं लोग इस बात का भी कयास लगा रहे हैं कि राज ठाकरे राजनीति के साथ साथ कुछ पर्सनल सवाल भी पूछ सकते हैं, इनमें कांग्रेस छोड़ने की वजह, कांग्रेस के समय में घोटाला, एनसीपी पर लगे घोटाले के दाग, लवासा प्रोजेक्ट, काका-भतीजे (शरद पवार-अजित पवार) के रिश्ते ऐसे तमाम प्रश्न पूछ सकते हैं।  


राजनीतिक गठजोड़ 

राजनीति के जानकारों की मानें तो बीजेपी और शिवसेना के बीच काफी तल्खी है, साथ ही शिवसेना ने अगला चुनाव बीजेपी के साथ नहीं लड़ने की घोषणा भी कर दी है। यही नहीं शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एमएनएस के राज ठाकरे के बीच लगातार दूरियां भी बढ़ रही है। तो ऐसे में शिवसेना एनसीपी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकती है लेकिन अब जबकि राज ठाकरे और शरद पवार करीब आ रहे हैं तो शिवसेना बेचैन हो रही है।   


राज की आलोचना कर चुके हैं पवार

लोग इसीलिए भी हैरान हैं कि अचानक पवार के मन में राज ठकरे के प्रति यह लगाव कैसे पैदा हो गया? क्योंकि कुछ साल पहले पवार ने निशाना साधते हुए राज ठाकरे को कहा था कि,जो लोग दिन में सोकर उठते हैं वे कभी अच्छे नेता नहीं बन सकते।
 

दर्शक भी पूछ सकते हैं सवाल

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कुल 5000 हजार लोग उपस्थित हो सकते हैं। पुणे में आयोजित यह इंटरव्यू मराठी भाषा में होगा। साथ ही इसे सभी रीजनल चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे। यही नहीं यह इंटरव्यूह फेसबुक, यू-ट्यूब और ट्विटर पर भी लाइव प्रसारित किया जायेगा। इस इंटरव्यू के दौरान दर्शक भी अपने सवाल शरद पवार से पूछ सकते हैं। इस खास इंटरव्यू को मुंबई लाइव आपके लिए खास तौर पर लाइव प्रसारण करेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें