Advertisement

वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर राज ठाकरे ने साधा निशाना

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी के बयान का निषध करने के लिए उन्हे काले झंडे भी दिखाए थे।

वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर  राज ठाकरे ने साधा निशाना
SHARES

राहुल गांधी ( rahul gandhi)   में अपने भारत जोड़ो  यात्रा ( bharat jodo yatra)  के महाराष्ट्र पड़ाव के दौरान कहा था की वीर सावरकर( veer sarvarkar)  ने अंग्रेजो से माफी मांगी। जिसके बाद राहुल गांधी के इस बयान को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में काफी बवाल हो गया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( maharashtra nav nirman sena)  के कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी के इस बयान का निषध करने के लिए उन्हे काले झंडे भी दिखाए। 

गटप्रमुखो की बैठक में  मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने साधा निशाना

नेस्को सेंटर मे रविवार को मनसे गटप्रमुखो की बैठक में  मनसे प्रमुख राज ठाकरे ( raj thackeray)  ने भी राहुल गांधी को लेकर जमकर निशाना साधा।  आगामी नगर निगम ( bmc elections)  चुनाव को देखते हुए राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से मनसे के काम और आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है।  इसके साथ ही राज ठाकरे ने आज उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।  इसके अलावा, राज ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज    के खिलाफ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान और सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी के बयान से शुरू हुए विवाद का पर भी निशाना साधा।  

कृष्ण नीति का किया जिक्र

राज ठाकरे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की " उस दिन महाराष्ट्र में मैसूर सैंडल आया था, राहुल गांधी एक चिकने दिमाग के व्यक्ति है, क्या वो इस लायक है की वो सावरकर पर बोल सके? क्या आप जानते हैं कि उन्होंने क्या झेला? हमारी कृष्ण नीति हमें क्या बताती है। । राज ठाकरे ने कहा कि रणनीति तब तय होती है जब कुछ अच्छा होना होता है"

नेहरू की आलोचना करने वाली बीजेपी को भी फटकार लगाई गई

राज ठाकरे ने कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा।   राज ठाकरे ने कहा की "  मैंने पंडित जवाहरलाल नेहरू की एक तस्वीर देखी, वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, वहां लिखा था कि उनका अफेयर चल रहा है,   कौन है वो औरत, कौन है वो लड़की, जो गाल चूम रही थी?   वह नेहरू की पोती या पारिवारिक बेटी थीं, किसी तरह एक तस्वीर लें और फिर ये सब  शुरू ,  ऐसा चलेगा तब कांग्रेसी सावरकर की बात करेंगे"

राज ठाकरे ने दोनो ही पार्टियों को सलाह दी कि अब यह सब खत्म हो जाना चाहिए।  इन नेताओं का अपमान करने से आपको क्या हासिल होगा।

यह भी पढ़े- राज्य चुनाव आयोग ने बीएमसी को मतदाता सूची पर काम शुरू करने का निर्देश दिया

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें