Advertisement

5 जून को अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे का भी अयोध्या दौरा जल्द

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर धार्मिक नही बल्कि सामाजिक समस्या है

5 जून को अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे, आदित्य  ठाकरे का भी अयोध्या दौरा जल्द
SHARES

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज (MNS CHIEF RAJ THACKERAY) ठाकरे ने एलान किया है की 5 जून को वह अयोध्या (AYODHYA) जाएंगे। इसके साथ की उन्होने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग को और भी तेज कर दिया है। राज ठाकरे ने कहा कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से लोगो को समस्या होती है। इसके साथ ही राज ठाकरे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी ये साफ कह दिया की मस्जिदों पर लाउडस्पीकर हटाने की मांग धार्मिक नही बल्कि सामाजिक है।

1 मई को संभाजी नगर में संबोधनरा

राज  ठाकरे ने  संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘1 मई को मैं संभाजीनगर में एक जनसभा को संबोधित करूंगा,5 जून को मैं मनसे के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा, मैं अन्य लोगों से भी अयोध्या आने की अपील करता हूं, 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं, वरना मनसे मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाएगी,लोग सोचते हैं कि मस्जिद के ऊपर लाउडस्पीकर का बजना एक धार्मिक मुद्दा है, लेकिन यह एक सामाजिक मामला है,अगर आप दिन में पांच बार लाउडस्पीकर बजाना चाहते हैं तो हम मस्जिद के बाहर पांच बार ‘हनुमान चालीसा’ बजाएंगे’’

आदित्य ठाकरे भी जाएंगे अयोध्या

शिवसेना युवासेना प्रमुख और महाराष्ट्र में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (AADITYA THACKERAY)  भी  अयोध्या जाएंगे। आदित्य ने शनिवार को ऐलान किया कि वह जल्द ही अयोध्या जाएंगे। वो मई महीने की शुरुआत में अयोध्या जा सकते हैं।  उन्होंने कहा कि अयोध्या दौरे को लेकर उनकी सांसद संजय राउत से चर्चा हुई है। अयोध्या दौरे को लेकर जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा होगी।

यह भी पढ़ेराज ठाकरे के खिलाफ शिवसेना भवन के बाहर लगाए गए पोस्टर

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें