Advertisement

शिवसेना में शामिल होने पर दो मनसे नगरसेवको पर हो सकती है एसीबी की कार्रवाई


शिवसेना में शामिल होने पर दो मनसे नगरसेवको पर हो सकती है एसीबी की कार्रवाई
SHARES

हालही में मनसे के सात में से छह नगरसेवको वे शिवसेना में प्रवेश किया था। इन छह नगरसेवको में से दो नगरसेवको पर एसीबी यानी की एंटी करंपशन ब्यूरो अब मामला दर्ज कर सकती है। परमेश्वर कदम और दिलीप लांडे , इन दो पूर्व मनसे नगरसेवको के खिलाफ एक मात्र मनसे नगरसेवक संजय तुर्डे और बीजेपी ने एसीबी में मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद अब इन दो पूर्व मनसे नगरसेवको पर एसीबी की ओर से कार्रवाई की जा सकती है।

मनसे का दावा- बागी नगरसेवक करना चाहते हैं 'घर वापसी', शिवसेना ने किया इनकार

शिवसेना ने पैसे देकर नगरसेवको को तोड़ा

बीजेपी सांसद किरिट सोमैया ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है की मनसे नगरसेवको को पैसे देकर शिवसेना ने उन्हे मनसे से अलग किया और फिर उन्हे शिवसेना में प्रवेश करवाया। जिसके बाद से उन्होने इसकी शिकायत एसीबी के पास की थी। मनसे के एकमात्र नगरसेवक संजय तुर्डे ने भी इस बात की जानकारी दी की शिवसेना ने उन्हे भी ऑफर दिया ।

ताज महल कला का अद्भूत नमूना - राज ठाकरे

क्या है पूरा मामला

दरअसल कुछ दिनों पहले मुंबई भांडुप में हुए बीएमसी उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार जीतकर आई थी, जिसके बाद बीएमसी में बीजेपी के कुल नगरसेवको की संख्या 84 हो गई थी, तो वही शिवसेना और उसके समर्थित नगरसेवको की संख्या 87 ही रह गई, लिहाजा मुंबई में अपना महापौर कायम रखने के लिए शिवसेना ने मनसे के 6 नगरसेवको को अपने में शामिल कराया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें