Advertisement

शिवसेना ने किया दिवाली धमाका, मनसे की दिवाली हुई काली

शिवससेना के एक दांव से बीजेपी धाराशायी हो गयी तो मनसे की दिवाली काली हो गयी है

शिवसेना ने किया दिवाली धमाका, मनसे की दिवाली हुई काली
SHARES

बीएमसी में घटे एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के तहत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के 6 नगरसेवकों ने मनसे को जय महाराष्ट्र बोल शिवसेना का दामन थाम लिया। जहां एक तरफ इसे इसे मनसे के लिए के बहुत बाद झटका माना जा रहा है तो वहीँ मनसे सहित बीजेपी के माथे पर बल पड़ गए हैं। इस स्थिति के बाद जहां शिवसेना ने बीएमसी में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है तो मनसे के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े हो गये हैं।  

शिवसेना ने बीजेपी को दिया करारा जवाब

बीजेपी को एक दिन पहले ही भांडुप उपचुनाव में मिली जीत की ख़ुशी काफूर हो गयी। भांडुप उपचुनाव में मिली जीत से बीजेपी की कुल सीट बीएमसी में 82 से 83 हो गयी थी, जबकि शिवसेना की कुल सीट 84 थी और उसका ही महापौर भी है, इसे देखते हुए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए यह भी नारा दिया कि 'बीएमसी में जल्द ही बीजेपी का महापौर होगा'। 

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने तो खुलेआम यह बयान भी दे रहे थे कि स्थिति जल्द ही बदलेगी, बीएमसी में हमारा ही महापौर बैठेगा। लेकिन अब इस नए घटनाक्रम से शिवसेना ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है।

रातोंरात स्थिति बदली शिवसेना ने

भांडुप उपचुनाव हारना शिवसेना के लिए झटका तो था ही लेकिन शिवसेना ने एक ब्रम्हास्त्र चला कर सारी बाजी अपने नाम कर ली। शिवसेना की एक ही चाल सब पर भारी पड़ गयी। मनसे के 7 में से 6 नगरसेवकों ने शिवसेना ज्वाइन कर लिया इन नगरसेवको के नाम हैं - 

  1. प्रभाग क्र. 126 अर्चना भालेराव
  2. प्रभाग क्र. 133 परमेश्वर कदम
  3. प्रभाग क्र. 156 अश्विनी माटेकर 
  4. प्रभाग क्र. 163 दिलीप लांडे
  5. प्रभाग क्र. 189 हर्षिला मोरे
  6. प्रभाग क्र. 197 दत्ता नरवणकर

मनसे के एकमात्र नगरसेवक 

  • प्रभाग क्र. 166 संजय तुर्डे


मनसे के अस्तित्व पर सवाल

दिन-ब-दिन मनसे की दुर्गति ही हो रही है। बीएमसी में मनसे के 7 नगरसेवक ही हैं, लेकिन अब इनमे भी आधे से अधिक नगरसेवकों का टूटना मनसे के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहा है।

 इस बारे में मनसे के प्रवक्ता संदीप देशपांडे का कहना है कि शिवसेना ने हमारे 7 में से 2 नगरसेवकों के साथ सम्पर्क किया है। इस संदर्भ में हमारी तरफ से कोंकण विभाग के कमिश्नर को पत्र लिख कर यह मांग की गयी है कि हमारे टूटे हुए नगरसेवकों के गुट को मान्यता देने से पहले हमारा भी पक्ष सुना जाए।

किरीट सोमैया ने की जांच की मांग



अप्रत्याशित रूप से घटे इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी ने शिवसेना पर नगरसेवकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कोंकण के विभागीय आयुक्त, एसीबी, पुलिस विभाग को पत्र लिख कर सभी नगरसेवको की जांच करने की मांग की है। सोमैया ने शिकायती पत्र में लिखा है कि हमारे मित्र पक्ष ने कम से कम 4 नगरसेवकों को किडनैप कर लिया है। उन्हें 2 से 4 करोड़ रूपये देने का लालच दिया गया है, उनमे से एक नगरसेवक घाटकोपर का है उसेक घर वालों ने मुझे यह सब बताया है।


बीएमसी में बीजेपी के गुटनेता मनोज कोटक का कहना है कि भांडुप उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत से शिवसेना बौखला गयी है। जो नगरसेवक उनको समर्थन दे रहे हैं उनकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए।

उद्धव ने बताया घर वापसी 

मातोश्री में पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह जोड़तोड़ की राजनीति नहीं है। यह पुराने शिवसैनिक ही हैं जिन्होंने घरवापसी की है।उद्धव ने बीजेपी के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग इसे पैसे का खेल बता रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि इस पर गधों को नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पैसे का खेल कौन करता है यह सभी को मालूम है।

आंकड़ों के अनुसार बीएमसी की ताजा स्थिति 

बीएमसी में शिवसेना के नगरसेवक 84 + 6 (MNS) = 60 

बीजेपी के 82+1(भांडुप उपचुनाव) = 83 

MNS के 7- 6 = 1 


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

                                                                                                                    

 








Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें