Advertisement

Live: मनसे मोर्चा - राज ठाकरे का एलफिन्स्टन भगदड़ को लेकर रेलवे के खिलाफ मोर्चा


Live: मनसे मोर्चा - राज ठाकरे का एलफिन्स्टन भगदड़ को लेकर रेलवे के खिलाफ मोर्चा
SHARES



राज ठाकरे के भाषण की मुख्य बातें 

 3:01 - 15 दिनों में फेरीवालों को हटाया जाए , वरना 16वें दिन मनसे अपने स्टाइल में हटाएगी , राज ठाकरे ने रेलवे पर साधा निशाना, कहां , सभी स्टेशनो को फेरी मुक्त करों, मुठ्ठी भर गुजरातियों के लिए बूलेट ट्रेन, सुरेश प्रभू ने किया था बूलेट ट्रेन का विरोध जिसके बाद उसनको पद से हटाया गया

3.02 pm - मोदी सरकार के हर गलत कार्य का विरोध करें, ऐसी घारणा बन गई है की किसी भी परिस्थिती में मोदी सरकार के साथ मत भिड़ो, सारी संवैधानिक  संस्थाओं से निवेजन है की वो सरकार के दबाव में ना आए, राज ठाकरे ने एलफिन्स्टन में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा, जीएसटी से लोग परेशान

3.06 pm -  आज का मोर्चा शांती  से निकाला गया ,लेकिन इसके आगे ऐसा नहीं होगा,  मोर्चा के प्रसारण को रोकने की कोशिश की गई लेकिन इन्हे पता नहीं सुरज को उगने से नहीं रोका जा सकता। 





02.36 pm -  मनसे नेता संदिप देशपांडे ने मोर्चा को मुंबई के लोगों से जोड़कर देखने को कहा


2.07 pm - राज ठाकरे के साथ एक प्रतिनिधी मंडल रेलवे अधिकारियों से करेगा मुलाकात और उन्हे रेलवे में सुरक्षा के लिए जवाबदेही तय करने के लिए ज्ञापन सौपेगा

1.55 pm -  मनसे नेताओ का कहना है की रेल में प्रवासियों को होनेवाले तकलीफों को दूर करने के लिए यह मोर्चा है, अबकी बार हम आवेदन दे रहे है , लेकिन अगली बार आवेदन नहीं दिया जाएगा।



1.44 pm -  मेट्रो सिनेमा से लेकर चर्चगेट स्टेशन तक राज ठाकरे के नेतृत्व में संताप मोर्चा की शुरुआत, चर्चगेट स्टेशन के पास ही राज ठाकरे के लिे तैयार किया गया है मंच 

1.39 pm - राज ठाकरे की अगुवाई में मनसे का मोर्चा शुरु, बाला नांदगांवकर, संदीप देशपांडे, नितीन सरदेसाई सहीत मनसे के कई आला नेताओं सहित असंख्य कार्यकर्ता मोर्चा में शामिल

1.35 pm - राज ठाकरे मोर्चा स्थल पर पहुंचे, मोर्चा स्थल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, अब से थोड़ी ही देर में करेंगे मोर्चा को संबंधित

1.29 pm - मनसे कार्यकर्ताओ ने भीड़ के बावजूद एंबूलेंस को जाने के लिए जगह दी, थोड़े ही समय में होगा मोर्चा की शुरुआत, राज ठाकरे मेट्रो सिनेमा के पास पहुंचे, मनसे नेता नितीन सरदेसाई ने किया मोर्चा सफल होने का दावा







1.19 pm - मनसे प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे मोर्चा स्थल पर पहुंची, राज ठाकरे के भाषण  के लिए विशेष मंच तैयार किया गया, राज ठाकरे ट्रक पर खड़े होकर करेगे सभा को संबोधित

12.58 pm - मनसे कार्यकर्ताओ की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की भारी सुरक्षा तैनात, पुलिस के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया। 



12.53 pm - मनसे कार्यकर्ताओ की भीड़ की वजह से मेट्रो सिनेमा के सामने भारी भीड़, ट्रैफिक की भी समस्या, राज ठाकरे के पहुंचने के पहले और भी कार्यकर्ताओ के जमा होने की उम्मीद 


12.49 pm -  मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हाल ही में फेसबुक पर अपना सोशल अकाउंट खोला है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है, फेसबुक के माध्यम से राज ठाकरे ने हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था, तो वही ट्विटर के माध्यम के भी पार्टी युवाओं से संवाद करने की लगातार कोशिश कर रही है।




12.46pm  -  राज ठाकरे की मनसे पार्टी को लोकसभा, विधानसभा और नगरसेवक के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। उसके कई बड़े पदाधिकरी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जा चुके हैं, तो वही अब अपनी खोई हुई जमीन पाने के लिए राज ठाकरे एक बार से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओ के साथ मोर्चा और विरोध प्रदर्शन कर रहे है।


12.42pm  -  एल्फिन्स्टन स्टेशन पर हुए भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी, तो वही 36 लोग घायल हो गये थे।  जिसका विरोध करने के लिए मनसे की ओर से रेलवे और उसकी सुरक्षा के प्रति जवाबदारी तय करने के लिए मनसे कार्यकर्ताओ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।  



12.31pm - राज ठाकरे मेट्रो सिनेमा की ओर रवाना, मनसे कार्यकर्ताओं का मेट्रो सिनेमा के सामने विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने नहीं दी है मोर्चे के लिए इजाजत, राज ठाकरे के साथ पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी भी मोर्च की ओर रवाना 

 


12.28pm - थोड़ी देर में शुरु होगा मोर्चा

12.27pm - शर्मिला और अमित ठाकरे मेट्रो सिनेमा की ओर रवाना

12.25 pm -  मेट्रो सिनेमा के पास मनसे कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, मनसे रेलवे व्यवस्था के खिलाफ आज चर्चगेट स्टेशन पर करेंगे विरोध प्रदर्शन  


एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन में मचे भगदड़ में 23 लोगों की मौत और 36 लोग जख्मी हो गए थे, अब रेलवे के विरोध में गुरूवार को चर्चगेट स्टेशन पर मनसे की तरफ से मोर्चे का आयोजन किया गया है जिसका नेतृत्व खुद राज ठाकरे करेंगे,  मेट्रो सिनेमा के पास मनसे कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरु हो गया है। बताया जा रहा है की कुछ ही देर में मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी इस मोर्चे का नेतृत्व करेंगे।  

 राज ठाकरे की मनसे पार्टी को लोकसभा, विधानसभा और नगरसेवक के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। उसके कई बड़े पदाधिकरी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जा चुके हैं, तो अब मोर्चा में भीड़ बढ़ाने के लिए राज ठाकरे रेलवे यात्रियों से शामिल होने का निवेदन कर रहे हैं। चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर निकलने वाले इस संताप मोर्चे के लिए मनसे पूरी तरह से तैयार है। कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि इस मोर्चे से मनसे अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी, इसीलिये मनसे की तरफ से इस मोर्चे में अधिक से अधिक लोग जुटे इस बात का ख़ास खयाला रखा जा रहा है।

मनसे के महसचिव संदीप देशपांडे, विभाग संघटक संतोष धुरी, संदीप दलवी आदी पदाधिकारियों ने मंगलवार शाम को लोकल रेलवे के यात्रियों से आव्हान किया कि वे मोर्चे में शामिल होकर इस मोर्चे को सफल बनाये। 

मनसे की स्थपाना के बाद राज ठाकरे ने अगस्त 2012 में बीएमसी मुख्यालय पर आजाद मैदान में मोर्चा निकाला था। मोर्चे में उन्होंने आजाद मैदान में हुए दंगे का विरोध किया था। इस मोर्चे में बहुत अधिक भीड़ थी तब से लेकर अब तक वैसी भीड़ मनसे के मोर्चे में दुबारा नहीं दिखी। अब इस मोर्चे के द्वारा वह फिर से अपना खोया हुआ जनाधार वापस लाना चाहती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें