Advertisement

मनसे नेता नितीन नांदगांवकर को मिला तड़ीपार का नोटिस

नितीन नांदगावकर ने खुद फेसबुक पर इसकी जानकारी दी।

मनसे नेता नितीन नांदगांवकर को मिला तड़ीपार का नोटिस
SHARES

शिकायत मिलने के बाद रिक्शा और टैक्सीवालों को सड़क पर उतरकर कई बार मारनेवाले मनसे नेता नीतीन नांदगांवकर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने तड़ीपार का नोटिस जारी किया है। नितीन नांदगावकर ने खुद फेसबुक पर इसकी जानकारी दी। पुलिस द्वारा दी गई इस नोटिस के बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है

दरअसल नितीन नांदगांवकर ने कई बार शिकायत मिलने के बाद दोषी लोगों की पिटाई कर उसका वीडियों फेसबुक पर डाला है। इससे नांदगांवकर को लोगों के बीच काफी पॉप्युलारीटी भी मिली है। पासपोर्ट घोटाला, बुरा बर्ताव करनेवाले रिक्शा और टैक्सी चालक, नशा करनेवालों की पिटाई की है। जिसके कारण कई बार उन्हे पुलिस स्टेशऩ के चक्कर काटने पड़े। पुलिस ने अब लोकसभा चुनाव की देखते हुए नांदगांवकर को तड़ीपार का नोटिस दिया है।


नांदगांवकर का कहना है की वो इसके खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होने कहा " आखिर कौन उनसे डरता है? मुंबई पुलिस का आरोप है की सामान्य नागरिको को उनसे डर लगता है, इसलिए पुलिस ने नांदगांवकर को तड़ीपार का नोटिस दिया है। नांदगांवकर के समर्थन में ट्विटर पर #isupportnitinnandgaonkar नाम की मुहीम भी शुरु की गई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें