Advertisement

मनसे का ‘वॉर रूम’ किसके लिए ?


मनसे का ‘वॉर रूम’ किसके लिए ?
SHARES

मुंबई - बीएमसी चुनाव को ध्यान में रख मनसे की तरफ से दादर-माहिम मतदार संघ के प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए बनाया गया वॉर रूम आखिर किसके लिए हैं? इस तरह का सवाल मनसे में ही उठ रहा है। इस वॉर रूम के उद्घाटन को लेकर विवाद भी पैदा हुआ था। अब जब चुनावी प्रचार चरम पर है, उसी समय दादर-माहिम में मनसे के प्रत्याशियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। वॉर रूम के माध्यम से केवल संदीप देशपांडे की पत्नी स्वप्ना और संतोष धुरी इन दोनों का ही प्रचार किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य मनसे के प्रत्याशियों को किसी तरह का लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। 
इस पर संदीप देशपांडे का कहना है कि वॉर रूम दादर-माहिम में मनसे के प्रत्याशियों के लिए बनाया गया है। साथ ही पार्टी के नेताओं का प्रचार, सभा और इस क्षेत्र के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है। अभी तक मेरा और संतोष धुरी का फेसबुक लाइव इंटरव्यू हुआ है। 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें