Advertisement

क्या शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का पूरा नाम लेने में गलती कर गया राष्ट्रपति भवन?

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अरविंद सावंत को डॉक्टर अरविंद सावंत कहकर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया

क्या शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का पूरा नाम लेने में गलती कर गया राष्ट्रपति भवन?
SHARES

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ  57 कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने अपन पद के लिए शपथ लिया। शिवसेना की ओऱ से इस बार दक्षिण मुंबई के सांसद अरविंद सावंत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, लेकिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अरविंद सावंत को डॉक्टर अरविंद सावंत कहकर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया। जबकी उनकी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक उनके पास ना तो पीएचडी की डीग्री है और ना ही किसी और तरह की ऐसी कोई भी डीग्री जिससे वह नाम के आगे डॉक्टर जोड़ सके। 

तो फिर आखिर उन्हे राष्ट्रपति भवन से डॉक्टर अरविंद सावंत कहकर क्यो बुलाया गया? क्या ये गलती से हो गया या फिर अरविंद सावंत के पास वाकई में ऐसी कोई डीग्री है और उन्होने इसकी जानकारी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं डाली है


अरविंद सावंत के बारे में

अरविंद सावंत लोकसभा क्षेत्र मुम्बई दक्षिण से सांसद हैं। उन्होंने शिवसेना के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव जीता है। वह 1996 से 2010 के बीच दो बार विधायक चुने गए थे। 2010 में उन्हें शिवसेना के प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी मिली थी।68 वर्षीय सावंत ने कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा को 1,00,067 वोट से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी।


उन्होंने महानगर टेलीफोन नेटवर्क लिमिटेड (एमटीएनएल) में 1995 तक एक इंजीनियर के तौर पर कार्य किया और 1995 में शिवसेना भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्यपाल कोटे से महाराष्ट्र विधान परिषद में नामित होने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें