Advertisement

किसानों की मांग को लेकर सरकार सकारात्मक है- फडणवीस


किसानों की मांग को लेकर सरकार सकारात्मक है- फडणवीस
SHARES

सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए मुंबई के आजाद मैदान में लगभग 25 से 30 हजार किसानों का जत्था जमा हुआ है। ये किसान नासिक से 6 मार्च को पैदल ही चले थे। इनका कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी करने हमें लिखित आश्वासन नहीं देती तब तक हम कहीं नहीं जाएंगे। जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन किसानों से बात करने के लिए एक 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भेजा है, जिनमें चंद्रकांत दादा पाटील, गिरीश महाजन, एकनाथ खडसे, पांडुरंग फुडकर,  विष्णु सावरा, और सुभाष देशमुख शामिल हैं. सरकार ने आशा जताई है कि बात चीत सकारात्मक होगी।


किसानों के साथ विपक्ष भी  

किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे विधानभवन का घेराव भी करेंगे। किसानों की मांगों को लेकर सोमवार को विधानभवन में चर्चा भी की गयी। किसानों के समर्थन में विपक्ष भी है, इससे सरकार की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है।


किसानों के हित में बने कानून- पवार 

बीजेपी को छोड़कर इस किसान मोर्चा को सभी दलों ने अपना समर्थन दिया है। एनसीपी के नेता अजित पवार ने विधानभवन में कहा कि सरकार को किसानों के हित में कानून बना कर उसे लागू करना चाहिए। जबकि विपक्ष के विधायक गणपत देशमुख का कहना है कि सरकार को अभी किसी भी बात पर कोई टीका टिप्पणी और कोई भी प्रतिनिधि मंडल का गठन नहीं करना चाहिए, सरकार को इस समय किसानों की हर बात को मानना चाहिए।

 'सरकार सकारात्मक है'- फडणवीस 

 सीएम फडणवीस का कहना है कि किसानों और आदिवासियों की मांग को ध्यान में रख कर उसका उचित हल निकाला जायेगा, सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक सोच रखती है. यही नहीं फडणवीस ने किसानों के धैर्य और उनके शांतिप्रिय बर्ताव के लिए उनको धन्यवाद भी दिया।

राजनीतिक सूत्रों की मानें तो सरकार का प्रतिनिधी मंडल दोपहर के लगभग 1  बजे के आसपास इन किसानों से बात चीत कर सकता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें