Advertisement

मतगणना केंद्र में जाने से पहले बरते इन बातों की सावधानी

चुनाव आयोग ने कई तरह की गाइडलाइंस भी जारी की है जिनका पालन मतगणना केंद्र में जानेवालों को करना होगा।

मतगणना केंद्र में जाने से पहले बरते इन बातों की सावधानी
SHARES

लोकसभा चुनाव के लिए पड़े मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी।  मतों की गणना के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह की खास तैयारियां की है।  स संबंध में मार्गदर्शन करते हुए चुनाव अधिकारियों ने बताया कि देश भर में मतों की गणना 23 मई को होगी। गोरेगांव के एनएसई यानी की नेस्को ग्राउंड में मुंबई उपनगर के लिए वोटों की गिनती की जाएगी।  इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कई तरह की गाइडलाइंस भी जारी की है जिनका पालन मतगणना केंद्र में जानेवालों को करना होगा।  

मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। जो लोग मतगणना केंद्र के भीतर रहेंगे उनके लिए नाश्ते-पानी और शौचालय की व्यवस्था मतगणना केंद्र के भीतर ही होगी। मतगणना के हर चरण के बाद वोटों की गिनती की सूचना मतगणना केंद्र के बाहर बनाए गए मीडिया रूम में दी जाएगी। 23 मई को सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक मतगणना परिणामों की जानकारी दी जाएगी।

मतगणना को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मतदान यंत्र पर रिजल्ट प्रदर्शित करने, वीवीपैट में वोटिंग पर्ची की गिनती, मॉक काउंटिंग, हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी।  

किस सीट की मतगणना किस केंद्र पर

  • उत्तर मुंबई –   नेस्को ग्राउंड, गोरेगांव पूर्व 
  • उत्तर पश्चिम मुंबई-  नेस्को ग्राउंड, गोरेगांव पूर्व 
  • उत्तर मध्य-    नेस्को ग्राउंड, गोरेगांव पूर्व 
  • उत्तर पूर्व सीट-    उद्यानचल स्कूल ,विक्रोली पूर्व
  • दक्षिण मध्य सीट-   न्यू शिवडी वेयरहाउस , मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, शिवड़ी पूर्व
  • दक्षिण मुंबई -    न्यू शिवडी वेयरहाउस , मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, शिवड़ी पूर्व



संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें