Advertisement

मेरी हिंदी अच्छी नहीं- राज ठाकरे ने पत्रकारों की ली चुटकी

“हमारे कार्यकर्ता का जो धरपकड्या चल रहा है…”राज ठाकरे इस वाक्य से अपने हिंदी प्रेस कॉफ्रेस की शुरुआत की

मेरी हिंदी अच्छी नहीं- राज ठाकरे ने पत्रकारों की ली चुटकी
SHARES

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में सुर्खियों में हैं।  मस्जिदो पर लगे भोंगे को उतारने के अपने अल्टीमेटम  के बाद 4 तारीख से  मनसे पार्टी कार्यकर्ताओ ने मस्जिदो के बाहर हनुमान चालीसा बजाना  शुरु कर दिया।  हालांकि राजनीतिक आक्रामकता की तरह राज ठाकरे का शरारती स्वभाव और चतुराई हमेशा चर्चा में रहती है। आज मुंबई में राज ठाकरे द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों को यह देखने मिला। अपने खास अंदाज में राज ठाकरे के एक मजाकिया बयान के बाद प्रेस कॉफ्रेस मे मौजूद पत्रकारो की हंसी छूट गई।  


दरअसल पत्रकारो ने राज ठाकरे से हिंदी में बयान देने के लिए कहा। जिसपर राज ठाकरे ने कहा की उनकी हिंदी अच्छी नहीं है । जिसके बाद उन्होने  हिंदी और मराठी को मिलाकर एक वाक्य बोला। हमारे कार्यकर्ता का जो धरपकड्या चल रहा है…”राज ठाकरे इस वाक्य से अपने हिंदी प्रेस कॉफ्रेस की शुरुआत की। जिसके बाद  प्रेस कॉफ्रेस मे मौजूद पत्रकारो की हंसी छूट गई।  हालांकी इसके बाद राज ठाकरे हिंदी में अपने पूरे बयान को दोहराया। 

राज ठाकरे ने कहा की "अगर वे दिन में चार या पांच बार की जाने वाली अजान को भोंगे पर करेंगे तो हम उस समय हनुमान चालीसा डबल आवाज में लाउडस्पीकर पर लगाएंगे, यदि आप सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करना चाहते हैं, तो आपको उनके द्वारा दिए गए डेसिबल का पालन करना होगा,  आप 45 से 55 डेसिबल तक के स्पीकर लगा सकते हैं, आप हमें त्योहारों के एक एक दिन की इजाजत देते है और उन्हें 365 दिन की अनुमति क्यों देते हैं ”राज ठाकरे ने कहा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें