Advertisement

नारायण राणे किस पार्टी में करेंगे प्रवेश?

नारायण राणे ने एक बयान देते हुए भी कहा था की आनेवाले 10दिनों के भीतर वह इस बात का खुलासा कर देगें की वह किस पार्टी में जा रहे है।

नारायण राणे किस पार्टी में करेंगे प्रवेश?
SHARES

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद नारायण राणे ने  बुधवार शाम को सीएम देवेंद्र फड़नवीस से उनके बंगले वर्षा में मुलाकात की। कयास लगाए जा रहे है की नारायण राणे आनेवाले कुछ दिनों में बीजेपी में प्रवेश कर सकते है।  महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में नारायण राणे का काफी दबदबा माना जाता है। हालांकी नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने पर शिवसेना एक बार फिर से बीजेपी से नाराज हो सकती है।  

नारायण राणे फिलहाल राज्यसभा सासंद है और उन्होने अपनी खुद की पार्टी स्वाभिमान पार्टी की स्थापना की है। नारायण राणे के बेटे नितेश राणे अभी भी कांग्रेस के विधायक है।  तो वहीं उनके एक और बेटे निलेश राणे लोकसभा चुनाव हार चुके है।   राणे ने साल 2005 में कांग्रेस में प्रवेश किया था।  

कांग्रेस में शामिल होने से पहले, राणे शिवसेना से राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। नारायण राणे ने एक बयान देते हुए भी कहा था की आनेवाले 10दिनों के भीतर वह इस बात का खुलासा कर देगें की वह किस पार्टी में जा रहे है। 

यह भी पढ़े- प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस को ऑफर की 144 सीट

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें