Advertisement

यूपी चुनाव में एनसीपी ने भी उतारा उम्मीदवार

महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को यूपी चुनाव में मिली मुख्य जिम्मेदारी

यूपी चुनाव में एनसीपी ने भी उतारा उम्मीदवार
SHARES

उत्तर प्रदेश में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी(NCP) ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। एनसीपी उत्तर प्रदेश (uttar pradesh elections 2022) में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। फिलहाल अभी तक एनसीपी के कोटे में एक ही सीट आई है। बुलंदशहर  जिले में अनूपशहर विधानसभा सीट से एनसीपी के उम्मीदवार के के शर्मा मैदान में है। 

समाजवादी पार्टी से मिलाया है हाथ

एनसीपी ने  समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाकर एक सीट पर जीत हासिल की है। उसी उम्मीदवार के प्रचार के लिए नवाब मलिक उत्तर प्रदेश पहुचे है। NCP की ओर से पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने शर्मा के प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। 

उन्होंने शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत की और करौली, अनूपशहर और सिरौरा बांगर के लोगों से बातचीत की। इसके अलावा, औरंगाबाद-जहांगीराबाद के लोगों से  एनसीपी को जीत दिलाने की अपील की।

शिवसेना ने भी किया है उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का एलान

शिवसेना (shiv sena) ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। शिवसेना ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपने दम पर ही उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी यानी कि शिवसेना किसी भी पार्टी से गठबंधन नही करेगी।

यह भी पढ़े- BMC ELECTIONS 2022- बीजेपी नही करेगी मनसे के साथ गठबंधन!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें