Advertisement

मुंबई में तो बहुत से अवैध निर्माण हैं, बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में ही क्‍यों तोड़फोड़ की : शरद पवार

BMC की इस कार्रवाई के खिलाफ राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी BJP सहित और सोशल मीडिया (social media) में पहले से ही लोग मुखर हैं।

मुंबई में तो बहुत से अवैध निर्माण हैं, बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में ही क्‍यों तोड़फोड़ की : शरद पवार
SHARES

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (bollywood actor kangana ranajit) और शिव सेना (shiv sena) के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच बुधवार सुबह BMC ने कंगना के ऑफिस में तोड़क कार्रवाई की। लेकिन इस तोड़क कार्रवाई को लेकर BMC और शिव सेना घिरती जा रही है। शिव सेना के लिए असहज करने वाली स्थिति उस समय पैदा हो गई जब शिव सेना के साथ सरकार चला रही मुख्य पार्टी एनसीपी (NCP) के मुखिया शरद पवार (sharad pawar) ने भी कंगना (kangana ranaut) के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठाये हैं। BMC की इस कार्रवाई के खिलाफ राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी BJP सहित और सोशल मीडिया (social media) में पहले से ही लोग मुखर हैं।

कंगना के दफ्तर पर बीएमसी (BMC) की कार्रवाई पर NCP चीफ शरद पवार (sharad pawar) ने कहा कि, बीएमसी ने ऐसा करके अनावश्‍यक रूप से कंगना को बोलने का अवसर दे दिया है। मुंबई शहर में तो बहुत से अवैध निर्माण हैं, ऐसे में बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में ही क्‍यों तोड़फोड़ की।

पवार ने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि वहां कुछ गैर-कानूनी है या नहीं। मैंने अखबारों में ही सिर्फ पढ़ा है। बिना पूरी जानकारी हुए, इसपर कमेंट करना सही नहीं होगा। मुंबई में अवैध निर्माण कोई नया नहीं है। हालांकि, बीएमसी की कार्रवाई ने लोगों को शक पैदा करने का मौका दे दिया है। हो सकता हो कि नियमों के हिसाब से बीएमसी के अधिकारियों को कार्रवाई करना सही लगा हो।'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी राय में, लोग (ऐसे बयानों को) गंभीरता से नहीं लेते हैं।' पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों को राज्य और नगर की पुलिस के काम के संबंध में 'वर्षों का अनुभव' है। उन्होंने कहा, 'वे (लोग) पुलिस के काम को जानते हैं। इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि कोई क्या कहता है।

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को अवैध बताते हुए वहां तोड़क कार्रवाई की। हालांकि कार्रवाई करने से कुछ देर पहले ही बीएमसी ने ऑफिस पर एक नोटिस चिपकाया लेकिन थोड़ी ही देर में बीएमसी के अधिकारी हथौड़ा लेकर वहां पहुंच गए।

BMC के इस कार्रवाई को लेकर अभिनेत्री के वकील की तरफ से बॉम्बे हाइकोर्ट (bombay highcourt) में चुनौती दी है। जिस पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर 10 (सितंबर) गुरुवार दोपहर 3 बजे तक लगा दी है। हालांकि, बीएमसी ने पहले ही अपनी कार्रवाई पूरी कर चुकी है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में 10 सितंबर को सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट ने कंगना रनोट के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिराने में इतनी जल्दबाजी करने के लिए बीएमसी से जवाब मांगा है। कल अदालत में बीएमसी को इसका जवाब देना होगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें