Advertisement

वेज थाली में चिकन मिलने के मामले में अजित पवार ने सरकार पर दागे सवाल!

सहकारी विभाग में अधिकारी मनोज लाखे गुरूवार को विधान सभा के कैंटीन में खाना खाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंनें एक वेज थाली का ऑर्डर दिया। उसी थाली की एक सब्जी में उन्हें चिकन का टुकड़ा मिला।

वेज थाली में चिकन मिलने के मामले में अजित पवार ने सरकार पर दागे सवाल!
SHARES

विधान भवन के कैंटीन में आज शाकाहारी खाने में चिकन का टुकड़ा मिला है। इसी मुद्दे को एनसीपी नेता अजित पवार ने गुरूवार को विधानसभा में उठाया। आरोग्य और फीलिंग्स से खिलवाड़ करने वाले लोगों को अजीवन कारावास होना चाहिए। इसके बिना ये लोग नहीं सुधरेंगे। साथ ही अजित पवार ने सरकार से सवाल किया है कि इस व्यक्ति पर सरकार क्या कार्रवाई करेगी? 

किसकी थाली में चिकन?

सहकारी विभाग में अधिकारी मनोज लाखे गुरूवार को विधान सभा के कैंटीन में खाना खाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंनें एक वेज थाली का ऑर्डर दिया। उसी थाली की एक सब्जी में उन्हें चिकन का टुकड़ा मिला। लाखे ने इसकी शिकायत विधानसभा सचिव जितेंद्र भोले से की है।  शिकायत करते वक्त उन्होंने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 

भावनाओं, श्रध्दा का अपमान

इस तरह के गैर जिम्मेदाराना रवैया के लिए अजित पवार ने कहा, अधिकारी, कर्मचारी 12-12 घंटे काम करते हैं। उनके शाकाहारी खाने में चिकन के टुकड़े मिलते हैं, उनकी भावनाओं, श्रध्दा का अपमान है। इस तरह से लोगों के अंदर डर पैदा हो रहा है कि वे कहां खाना खाएं कहां ना खाएं। महाबलेश्वर, लोणावला के ज्यूस सेंटर में 80 फीसदी बर्फ दूषित पानी से तैयार की जाती है। यह लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं तो और क्या है?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें