Advertisement

मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में 29 करोड़ की आर्थोपेडिक इम्प्लांट्स घोटाला - धनंजय मुंडे

धनजंय मुंडे ने आरोप लगाया है की आर्थोपेडिक इम्प्लांट्स की खरीददारी में बड़ा घोटाला किया गया है।

मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में  29 करोड़ की आर्थोपेडिक इम्प्लांट्स घोटाला - धनंजय मुंडे
SHARES

राज्य के कॉलेजों में आर्थोपेडिक इम्प्लांट्स की खरीदी पर एनसीपी नेता धनजंय मुंडे ने सवाल खड़े किए है। धनजंय मुंडे ने आरोप लगाया है की आर्थोपेडिक इम्प्लांट्स की खरीददारी में बड़ा घोटाला किया गया है। धनंजय मुंडे ने विधान परिषद में इन आरोपों का खुलासा किया।


धनंजय मुंडे के निशाने पर बीजेपी औऱ शिवसेना


16 महीने पहले मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इन उपकरणों को 29 करोड़ रुपये में खरीदा था। 3 लाख 54 हजार 645 उपकरणों में से पांच महीनों में केवल 15,354 उपकरणों का ही इस्तेमाल हुआ है। ,और अगले 15 वर्षों में भी इन उपकरणों को खत्म नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही इस उपकरणों की गुणवत्ता भी काफी खराब है।


...जब जिग्नेश मेवानी रोजी रोटी के लिए मुंबई में करते थे पत्रकारिता


मुंबई के जीटी अस्पताल में 1 लाख 74 हजार 182 उपकरण दिये गए जिसमें से सिर्फ 152 उपकरणों का ही इस्तेमाल किया गया है। जिसके साथ ही उन्होने इस मामले की एसीबी से जांच कराने की मांग की।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें