Advertisement

एनसीपी ने जलाई 'सामना' पेपर की होली


एनसीपी ने जलाई 'सामना' पेपर की होली
SHARES

एनसीपी और शिवसेना के नेताओ से शुरू हुई जुबानी जंग अब सड़क तक पहुंच गयी है। मुंबई के करीब नालासोपारा में एनसीपी कार्यकर्तों ने शिवसेना के मुख्यपत्र 'सामना' की होली जला कर सामना में छपे उस लेख का विरोध किया जिसमें अजित पवार के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा गया था। 


क्या है मामला?

दरअसल 'सामना' के संपादकीय में एनसीपी नेता अजित पवार पर आपत्तिजनक टिपण्णी करते हुए उन्हें बारामती के नाली का कीड़ा बताय गया था। यह संपादकीय अजित पवार के उस बयान के बाद छपा था जिसमें अभी हाल ही में पवार ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उद्धव ठाकरे 25 तारीख को अयोध्या जाएंगे। उद्धव वहां कौन सा दिया जलाओगे ?' अजीत पवार ने सवाल किया था कि अपने पिता का स्मारक अबतक नहीं बना पाए जबकि बीएमसी से लेकर राज्य और केंद्र तक में इनकी सरकार है।


सामना के संपादकीय में लिखा गया था कि एनसीपी शरद पवार के कंधों पर खड़ी है, अजित पवार केवल शरद पवार के भतीजे हैं इसलिए उसकी इज्जत है। सामना में आगे लिखा गया है कि एनसीपी नेताओं के द्वारा किये गए घोटालों के कारण वह बीजेपी का विरोध नहीं करती है।

जबकि अभी हाल ही में उद्धव ठाकरे ने जब अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने और वहां मंदिर निर्माण की बात कही थी तो अजित पवार ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले उद्धव ठाकरे अपने पिता का स्मारक अबतक नहीं बना पाए जबकि बीएमसी से लेकर राज्य और केंद्र तक में इनकी सरकार है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें