Advertisement

BJP नेता का विवादित बयान, 'अजित पवार के काफिले पर पत्थर बरसा कर उनका स्वागत करो'

इस समय महाराष्ट्र में बजट अधिवेशन चल रहा है। जिसमे विदर्भ-मराठवाड़ा को जारी निधि को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष सोमवार को आपस में भिड़ गए।

BJP नेता का विवादित बयान, 'अजित पवार के काफिले पर पत्थर बरसा कर उनका स्वागत करो'
SHARES

महाराष्ट्र (maharashtra) के भाजपा (bjp) नेता नारायण राणे (narayan rane) के बेटे नीलेश राणे विवादित बयान देकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि, अगर अजित पवार (ajit pawar) मराठवाडा - विदर्भ में दौरे पर आते हैं तो उनके काफिले पर पत्थर बरसा कर उनका स्वागत करना चाहिए। गौरतलब हैै कि अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP के नेता हैं। बता दें कि, इस समय महाराष्ट्र में बजट अधिवेशन (maharashtra budget session) चल रहा है। जिसमे विदर्भ-मराठवाड़ा को जारी निधि को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष सोमवार को आपस में भिड़ गए। अजीत पवार के यह कहने पर कि, 12 विधायकों को विधान परिषद में नियुक्त होने के बाद जल्द ही वैधानिक विकास महामंडल को फिर से स्थापित किया जाएगा, इस पर विरोधी भड़क गए।

उसी मुद्दे पर नीलेश राणे (nilesh rane) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अजित पवार ने कहा कि जब 12 विधायकों की घोषणा होने पर वैधानिक विकास महामंडल की फिर से स्थापित करेंगे। यह मराठवाड़ा और विदर्भ के लोगों का अपमान है। यदि अजीत पवार मराठवाड़ा विदर्भ का दौरा करते हैं या फिर यहां आते हैं तो उनके काफिले पर पत्थर फेंककर उनका स्वागत किया जाना चाहिए। 

नीलेश राणे ने ट्वीट कर आगे कहा, 12 विधायकों और विकास महामंडल के बीच क्या संबंध है?

यद्यपि वैधानिक विकास महामंडल को स्थापित हुए 72 दिन हो गए फिर भी सरकार ने कुछ नहीं किया है। यह ध्यान में रखो कि विदर्भ और मराठवाड़ा के लोग भी महाराष्ट्र से हैं। वैधानिक विकास महामंडल के काम को राजनीतिक पचड़े में शामिल नहीं करना चाहिए। क्या मैं इस हॉल में इसलिए बैठा हूँ कि मुझे कोरोना न हो या जनता का सवाल पूछने के लिए बैठा हूँ?

सुधीर मुनगंटीवार (sudhir mungantiwar) ने सवाल उठाया कि राज्य बजट सत्र के पहले दिन ही अजित पवार के सामने प्रश्न उठाया था कि, 72 दिन पहले दिए गए अपने वादे को पूरा करेंगे या नहीं? और ऊपर से वैधानिक विकास महामंडल का स्थापना करेंगे, इस बात से परेशान होने का कोई कारण नहीं है।

इस महामंडल के लिए बजट तत्काल पास करना चाहिए। लेकिन कैबिनेट ने एक फैसला लिया है।  वो यह कि, जब 12 विधायकों के नामों की घोषणा होगी, तो उसी दिन या अगले दिन हम सांविधिक विकास बोर्ड की घोषणा करेंगे। क्या यह 10 नम्बरी है या और कोई नंबर।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें