Advertisement

निरंजन डावखरे बीजेपी में शामिल!

निरंजन डावखरे ने बुधवार को एनसीपी और विधायक पद से इस्तिफा दे दिया था।

निरंजन डावखरे बीजेपी में शामिल!
SHARES

विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद गुरुवार को वो राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिती में बीजेपी में शामिल हो गये। विधान परिषद में कोंकण स्नातक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे डावखरे ने बुधवार को विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक निंबालकर से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था, गौरतलब है की निरंजन डावखरे का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त होने वाला था।

यह भी पढ़े- बालासाहेब ठाकरे ने कभी पीठ पर हमला नहीं किया - योगी आदित्यनाथ

दरअसल पिछलें कई दिनों से निरंजन डावखरे पार्टी की आंतरिक गतिविधियों से काफी परेशान थे, वो पहले से ही बीजेपी पार्टी नेताओं के संपर्क में थे।दिवंगत वसंत डावखरे का एक बड़ा जनाधार पालघर जिले से आता है , जिसके कारण इस इलाके में बीजेपी को फायदा हो सकता है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है की अपनी एमएलसी की सीट को बचाए रखने के लिए निरंजन ने बीजेपी का दामन थामा है।

यह भी पढ़े- पालघर लोकसभा उपचुनाव- कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता तोड़ने का आरोप


बता दें कि निरंजन डावखरे के पिता वसंत डावखरे ठाणे, पालघर क्षेत्र में राकांपा के वरिष्ठ नेता थे और तकरीबन 18 साल तक विधान परिषद के उप सभापति रहे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें